बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज सहोदरा मुख्य पथ पर सोमवार की देर शाम बरगजवा गांव के समीप दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गयी. हादसे में एक युवक बीच सड़क पर गिर पड़ा. पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उस युवक को कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान गौरीपुर मंझरिया गांव निवासी नौशाद आलम 24 वर्ष के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Bettiah News: बेतिया में सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, दो घायल
आमने सामने टकरायी बाइकः बाइकों की टक्कर में शिकारपुर गांव के विश्वनाथ पटेल और सुरज कुमार पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष रामश्रय यादव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर 112 नंबर को बरगजवा गांव भेजा गया. सभी घायलो को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. घायलो में गौरीपुर निवासी नौशाद आलम की मौत हो गयी. घटना की सूचना तीनों के परिजनों को दे दी गयी है. नौशाद के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया भेज दिया गया है.
कैसे हुआ हादसाः घटना के बारे में बताया जाता है कि गौरीपुर निवासी नौशाद अकेले बाइक से अपने घर लौट रहा था. जबकि विश्वनाथ और सूरज सहोदरा की ओर जा रहे थे. तेज गति होने के कारण दोनों की बाइक आपस में टकरा गयी. तीनों सड़क पर गिर गये. तभी पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने नौशाद को कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची शिकारपुर पुलिस ने तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.
"बरगजवा में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की स्पॉट मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनकाे बेतिया रेफर कर दिया गया है"- डॉक्टर गोविंद चंद्र शुक्ल, अनुमंडलीय अस्पताल