ETV Bharat / state

नरकटियागंज के बरवा बरौली में लापता युवक का सरकटा शव बरामद - युवक की सरकटी लाश मिली

युवक 6 नवंंबर को घर से एक डांस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला था. वह रास्ते से गायब हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था.

बरवा बरौली में मिली लापता युवक की सरकटी लाश
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 12:31 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज के बरवा बरौली में बीते 10 दिनों पहले लापता युवक की सरकटी लाश मिली है. युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Bettiah
रोते बिलखते परिजन

दस दिन पहले गायब हुआ था युवक
जानकारी के अनुसार बरवा बरौली निवासी छोटे मियां बीते 6 नवंंबर को घर से एक डांस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला था. वह रास्ते से गायब हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था. वहीं, आज नरकटियागंज के बरवा बरौली में उसकी सरकटी लाश मिली है. शव मिलने इलाके में सनसनी का माहौल है.

नरकटियागंज के बरवा बरौली में मिली लापता युवक की सरकटी लाश

गांववालों ने पुलिस को दी जानकारी
गांव में शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे शिकारपुर थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है. हत्यारोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Bettiah
जानकारी देते एएसआई

बेतिया: जिले के नरकटियागंज के बरवा बरौली में बीते 10 दिनों पहले लापता युवक की सरकटी लाश मिली है. युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Bettiah
रोते बिलखते परिजन

दस दिन पहले गायब हुआ था युवक
जानकारी के अनुसार बरवा बरौली निवासी छोटे मियां बीते 6 नवंंबर को घर से एक डांस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला था. वह रास्ते से गायब हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था. वहीं, आज नरकटियागंज के बरवा बरौली में उसकी सरकटी लाश मिली है. शव मिलने इलाके में सनसनी का माहौल है.

नरकटियागंज के बरवा बरौली में मिली लापता युवक की सरकटी लाश

गांववालों ने पुलिस को दी जानकारी
गांव में शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे शिकारपुर थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है. हत्यारोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Bettiah
जानकारी देते एएसआई
Intro:बेतिया: नरकटियागंज के बरवा बरौली में मिला युवक का शव, गला रेत कर नृशंस की गई है हत्या, धड़ से सर अलग, 6 तारीख की शाम नाच देखने गया था युवक, उसी रात से था लपाता Body:बेतिया: नरकटियागंज के बरवा बरौली में एक युवक का शव बरामद हुआ है, युवक की गला रेत कर नृशंस हत्या की गई है, सर अलग धड़ अलग कर दिया गया है, शव की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई, जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर शिकारपुर थाना पहुंच शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Conclusion:मृतक की पहनाच छोटे मियां बरवा बरौली निवासी के रुप में हुई है, दरअसल मृतक छोटे मिया 6 तारीख की शाम नाच देखने गया था, उसी रात से लपाता था, आज सरेह में युवक का शव मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं परिजनों का हाल बेहाल है, अभी हत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाया है, पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।

बाईट--- एलपी सिंह---एएसआइ
बाईट----परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.