बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले के साठी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नमी चौक के पास से अपराधियों को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान इनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. इन अपराधियों के पास से एक बाइक मिला. जांच के दौरान बाइक चोरी का निकला. पकड़े गये दोनों युवक किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
पढ़ें-अपराध पर अंकुश के लिए पुलिस का है अपराधियों की गिरफ्तारी पर जोर
"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवकों को देसी लोडेड कट्टा, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है."-उदय कुमार, साठी थानाध्यक्ष
10 एटीएम कार्ड बरामदः थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर बगहा पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा (Bagaha SP Upendra Nath Verma) की ओर से टीम गठित की गई थी. सूचना मिली थी कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाने के लिए कुछ लोग इलाके में जमा हैं. सूचना के आधार पर पुलिस बलों ने मौके पर छापा मारा. पुलिस ने खदेड़ते हुए दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दिलीप कुमार और पवन कुमार के पास से लोडेड कट्टा की बरामदगी हुई है. वहीं दो मोबाइल और एक बाइक, विभिन्न बैंकों के दस एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पढ़ें :-'बिहार में डर लगता है'.. बढ़ते अपराध से सहमा उद्योग जगत