ETV Bharat / state

जमीन विवाद में आपस में भिड़े परिजन, एक की हालत नाजुक - police

बेतिया में आधी रात में जमीन विवाद को लेकर अपने परिवार वाले ही आपस में उलझ गए. इस घटना में सुदेश नामक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया.

पीड़ित सुदेश
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 6:39 PM IST

बेतिया: यहां के हिच्छोपाल गांव में पिछले कुछ दिनों से भूमि विवाद का मामला चल रहा था. बुधवार को जमीन विवाद में सुदेश महतो को उसके रिश्तेदारों ने ही लाठियों से बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

आधी रात हुई घटना
बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू होने को है. बुधवार की रात 2 बजे के करीब कुछ लोग सुदेश महतो के घर के पास पहुंच गए. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे. गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.

घायल पीड़ित से बातचीत करते हुए

पुलिस को की कई बार शिकायत
पीड़ित सुदेश का कहना है कि वह लगातार इस मामले को लेकर साठी थाना के एसपी और एसडीपी को शिकायत कर चुका है. इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसका खामियाजा आज वह भुगत रहा है.

कोर्ट के आदेश के बावजूद हुआ निर्माण कार्य
दरअसल पिछले कुछ दिनों से हिच्छोपाल गांव निवासी सुदेश महतो, पिता रामनाथ महतो और उनके रिश्तेदार के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद यह मामला नरकटियागंज एसडीओ कोर्ट में गया. कोर्ट ने आदेश दिया कि उस विवादित जमीन पर कोर्ट के आदेश के बिना कोई कार्य नहीं होगा.लेकिन इसके बावजूद उस जमीन पर रातो-रात सुदेश महतो के रिश्तेदारों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. इसका विरोध सुदेश महतो ने किया. जिसके बाद रिश्तेदारों ने उसकी पिटाई कर दी.
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जमीन विवाद में कितनी बार हत्याएं भी हो चुकी है. इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस में कई बार की गई है. इसके बावजूद पुलिस इन मामलों को निपटाने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं लोगों ने बतया कि पुलिस जानबूझ कर मौन बनी हुई है.

बेतिया: यहां के हिच्छोपाल गांव में पिछले कुछ दिनों से भूमि विवाद का मामला चल रहा था. बुधवार को जमीन विवाद में सुदेश महतो को उसके रिश्तेदारों ने ही लाठियों से बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

आधी रात हुई घटना
बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू होने को है. बुधवार की रात 2 बजे के करीब कुछ लोग सुदेश महतो के घर के पास पहुंच गए. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे. गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.

घायल पीड़ित से बातचीत करते हुए

पुलिस को की कई बार शिकायत
पीड़ित सुदेश का कहना है कि वह लगातार इस मामले को लेकर साठी थाना के एसपी और एसडीपी को शिकायत कर चुका है. इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसका खामियाजा आज वह भुगत रहा है.

कोर्ट के आदेश के बावजूद हुआ निर्माण कार्य
दरअसल पिछले कुछ दिनों से हिच्छोपाल गांव निवासी सुदेश महतो, पिता रामनाथ महतो और उनके रिश्तेदार के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद यह मामला नरकटियागंज एसडीओ कोर्ट में गया. कोर्ट ने आदेश दिया कि उस विवादित जमीन पर कोर्ट के आदेश के बिना कोई कार्य नहीं होगा.लेकिन इसके बावजूद उस जमीन पर रातो-रात सुदेश महतो के रिश्तेदारों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. इसका विरोध सुदेश महतो ने किया. जिसके बाद रिश्तेदारों ने उसकी पिटाई कर दी.
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जमीन विवाद में कितनी बार हत्याएं भी हो चुकी है. इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस में कई बार की गई है. इसके बावजूद पुलिस इन मामलों को निपटाने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं लोगों ने बतया कि पुलिस जानबूझ कर मौन बनी हुई है.

Intro:बेतिया: साहब मेरी ज़मीन पर कब्जा हो रहा है इसे रोकिए। सब कुछ जानकर मौन है पुलिस। भूमि विवाद में मारपीट । एक की हालत गंभीर ।


Body:पश्चिमी चंपारण : लगातार जमीनी विवाद के पीछे हत्या हो रही है। इसके बावजूद पुलिस इन मामलों को निपटाने में नाकाम साबित हो रही है । यू कहे तो सब कुछ जान कर भी पुलिस मौन बनी हुई है । तो सवाल उठता है कि पुलिस को इंतजार किस बात की है? जी हां ,मामला पश्चिमी चंपारण जिले के साठी थाना क्षेत्र की है। जहां पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मुकदर्शक बनी हुई है। साठी थाना के हिच्छोपाल गांव निवासी सुदेश महतो, पिता रामनाथ महतो कि बीती रात 2:00 बजे गांव के रिश्तेदारों ने भूमि विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी । जिससे सुदेश महतो बुरी तरह जख्मी हो गया। हालत गंभीर होने के बाद परिवार जख्मी सुदेश महतो को लेकर इलाज के लिए बेतिया एमजेके अस्पताल पहुंचा। जहां उनका इलाज किया जा रहा है ।

बाइट- सुदेश महतो पीड़ित

दरअसल, पिछले कई महीनों से साठी थाना क्षेत्र के हिच्छोपाल गांव निवासी रामनाथ महतो और उनके रिश्तेदार के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था । जिसके बाद यह मामला नरकटियागंज एसडीओ कोर्ट में गया । जहां कोर्ट ने आदेश दिया कि उस विवादित जमीन पर शांति बनाए रखना है और उस पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद उस विवादित जमीन पर रातों रात निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जिसका विरोध जब रामनाथ महतो के पुत्र सुदेश महतो ने किया तो उसके ऊपर हिच्छोपाल गांव निवासी शक्तिनाथ महतो,पप्पू महतो, भीष्म महतो पिता स्वर्गीय महंत महतो, सुभाष महतो,सोनू महतो पिता शक्तिनार महतो, बासुदेव महतो पिता अनवत महतो और अभय महतो, संजय महतो पिता वासुदेव महतो ने सुदेश महतो पर हमला बोल दिया और बुरी तरह लाठी डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया। जिसका इलाज बेतिया एमजेके अस्पताल में चल रहा है। जख्मी सुदेश का कहना है कि वह लगातार इस मामले को लेकर साठी थाने चलने के एसपी और एसडीपी के पास आवेदन देकर मिल चुका है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका अंजाम आपके सामने है।

बाइट- सुदेश महतो ,पीड़ित


Conclusion:तो सवाल उठता है कि जब कोर्ट द्वारा विवादित जमीन पर शांति बनाए रखने और किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो इसका आदेश दिया जा चुका था तो उस विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कैसे शुरू हुआ ? लगातार पुलिस को लिखित सूचना दी जा रही थी कि जमीन पर कोर्ट के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य हो रहा है तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की ? तो क्या पुलिस को इंतजार किसी बड़ी घटना की थी ? यह पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा करता है। कि सब कुछ जानते हुए भी पुलिस मौन क्यों है ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.