पश्चिम चंपारण: पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बेतिया जिले में शनिवार और रविवार को अलग-अलग मामलो में अभियान चलाया गया. इस दौरान 157 लीटर शराब बरामद किया गया. जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 78 लोगों को चालान दिया गया.
शराब के साथ अवैध हथियार बरामद
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ ने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान 157 लीटर देसी शराब और 11 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. इस दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस और सेलफोन जब्त किया है.
यातायात नियमों का उल्लंघन
वहीं एसपी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान आधे-अधूरे कागजात और यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 42 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया. जबकि बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगह पर घूमने वाले लोगों से 7700 रुपये जुर्माना वसूला गया है.