बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड सभागार में मंगलवार को डीएम के निर्देश पर नलजल योजना की प्रगति पर विशेष बैठक हुई. जहां बीडीओ ने ‘हर घर नल से जल’ को लेकर समीक्षा की.
वार्ड की समीक्षा
बैठक में बीडीओ ने सभी वार्ड सदस्यों, कार्यपालक सहायक व तकनीकी सहायक से बारी-बारी सेे यह जानकारी ली कि आप के वार्ड में नलजल की वर्तमान में क्या स्थिति है. बीडीओ ने पूछा कि क्या वार्ड के सभी घरों में नल से जल की आपूर्ति की जा रही है. अगर की जा रही है तो क्या आप के सभी संचिकाओं का संधारण हो चुका है कि नहीं? अगर नहीं हुआ है तो किस कारण संचिकाओं का संधारण नहीं हुआ है.
कार्य प्रगति पर चर्चा
इस दौरान पिपरासी के कुल 56 वार्ड में वर्तमान में नलजल योजना का कार्य संचालित हो रहा है. लेकिन समीक्षा में आज तक मात्र पिपरासी पंचायत को छोड़ कर अन्य सभी पंचायतों में कार्य व संचिका का संधारण अपूर्ण पाया गया. इसमें सबसें अधिक अनियमितता मंझरिया, बलुआ ठोरी व डुमरी मुराडीह पंचायत में पाया गया, जहां अभी कार्य शुरुआती दौर में है.
55 वार्ड सदस्यों से मांगा स्पष्टीकरण
बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 55 वार्ड सदस्यों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए 24 घंटे में कार्य पूर्ण करते हुए संचिकाओं का संधारण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि सभी वार्ड सदस्यों को संचिकाओं के संधारण करने के लिए 27 जुलाई, 4 अगस्त, 31 अगस्त व 21 सितंबर को संचिकाओं के संधारण करने के लिए कैम्प लगाया गया था.
संचिकाओं का संधारण नहीं कराया
इसके लिए सभी वार्ड सदस्यों को सूचना देकर उक्त तिथि को उपस्थित होकर संचिकाओं के संधारण का निर्देश दिया गया था, लेकिन किसी भी वार्ड के वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव उपस्थित नहीं हुए और संचिकाओं का संधारण नहीं कराए.