पश्चिम चंपारण(बेतिया): जिले के नरकटियागंज प्रखंड कार्यालय में सोमवार को आवास सहायकों के साथ बीडीओ सतीश कुमार ने आवश्यक बैठक की. बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी आवास सहायकों से वित्तीय वर्ष की आवास योजना की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी.
आवास सहायकों से बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण
बीडीओ ने रिपोर्ट देखने के बाद नाराजगी जाहिर की. बीडीओ ने कहा की 2016-17 और 2017-18 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लाभुक की आवास प्रगति रिपोर्ट का आंकड़ा 75 प्रतिशत से भी कम है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2019-20 में भी लाभुक की आवास की प्रगति रिपोर्ट 30 प्रतिशत से कम है. प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद संबंधित आवास सहायकों से बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है.
आवासस योजना में नहीं बरती जाएगी कोई कोताही
बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि योजना में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी. उन्होंने कहा कि योजना में कही से भी अगर शिकायत मिलती है तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई तय है. वहीं, आवास में प्रगति रिपोर्ट को देखते हुए बीडीओ ने सभी आवास सहायकों से स्पष्टीकरण की मांग की है. जानकारी यह भी है कि कई लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का उठाव करने के बाद भी घर निर्माण कार्य आरंभ नहीं किए हैं. उनके खिलाफ नीलामपत्र वाद दायर करने का निर्देश भी दिया है.