ETV Bharat / state

बेतिया: विधानसभा चुनाव को लेकर BDO ने की बैठक, नियमों का पालन करने का दिया निर्देश - bihar assembly election 2020

जिले में कोविड-19 के दौरान होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बीडीओ ने बैठक का आयोजन किया. इस दौरान बीडीओ ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतदान के दौरान कोविड के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.

bdo held meeting with vikas mitra and swachhagrahi
चुनाव को लेकर बीडीओ ने बैठक की
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 11:30 AM IST

बेतिया: जिले में कोविड-19 के दौरान हो रहे मतदान को लेकर काफी सावधानियां बरती जा रही है. इस कोरोना काल में चुनाव कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. इसे लेकर बीडीओ ने विकास मित्र और स्वच्छाग्रही के साथ बैठक का आयोजन किया. इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

बैठक का आयोजन
कोविड-19 को लेकर बूथों पर स्वच्छता व सुरक्षा की तैयारी को लेकर विकास मित्र और स्वच्छाग्रही के साथ एक साथ बैठक हुई. इसमें सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सतीश कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता और प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आशुतोष कुमार शामिल रहें. इस बैठक में 7 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कोविड-19 को लेकर तैयारी की समीक्षा की गई.

bdo held meeting with vikas mitra and swachhagrahi
चुनाव को लेकर बीडीओ ने बैठक की

ग्लव्स को लेकर निर्देश जारी
इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दिन जो भी मतदाता आएंगे, उन्हें ग्लव्स अवश्य दिया जाए. इसके पश्चात ग्लव्स का प्रयोग करने के बाद उसे डस्टबिन में रखवाया जाए. इसके साथ ही डस्टबिन में रखे गए कचरा का उठाव दो बार कराया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि कचरा उठाव के पश्चात उसे अनुमंडल अस्पताल में लाया जाएगा. इसके अलावा मतदाताओं को मास्क लगाकर पहुंचने और बनाए गए गोला में खड़ा कर मतदान करने को लेकर निर्देश जारी किया.

bdo held meeting with vikas mitra and swachhagrahi
चुनाव को लेकर बीडीओ ने बैठक की

बूथों को किया जाएगा सैनिटाइज
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व और मतदान के दिन सभी बूथों को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

बेतिया: जिले में कोविड-19 के दौरान हो रहे मतदान को लेकर काफी सावधानियां बरती जा रही है. इस कोरोना काल में चुनाव कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. इसे लेकर बीडीओ ने विकास मित्र और स्वच्छाग्रही के साथ बैठक का आयोजन किया. इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

बैठक का आयोजन
कोविड-19 को लेकर बूथों पर स्वच्छता व सुरक्षा की तैयारी को लेकर विकास मित्र और स्वच्छाग्रही के साथ एक साथ बैठक हुई. इसमें सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सतीश कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता और प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आशुतोष कुमार शामिल रहें. इस बैठक में 7 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कोविड-19 को लेकर तैयारी की समीक्षा की गई.

bdo held meeting with vikas mitra and swachhagrahi
चुनाव को लेकर बीडीओ ने बैठक की

ग्लव्स को लेकर निर्देश जारी
इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दिन जो भी मतदाता आएंगे, उन्हें ग्लव्स अवश्य दिया जाए. इसके पश्चात ग्लव्स का प्रयोग करने के बाद उसे डस्टबिन में रखवाया जाए. इसके साथ ही डस्टबिन में रखे गए कचरा का उठाव दो बार कराया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि कचरा उठाव के पश्चात उसे अनुमंडल अस्पताल में लाया जाएगा. इसके अलावा मतदाताओं को मास्क लगाकर पहुंचने और बनाए गए गोला में खड़ा कर मतदान करने को लेकर निर्देश जारी किया.

bdo held meeting with vikas mitra and swachhagrahi
चुनाव को लेकर बीडीओ ने बैठक की

बूथों को किया जाएगा सैनिटाइज
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व और मतदान के दिन सभी बूथों को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.