ETV Bharat / state

बगहा: वनसम्पदा की सुरक्षा के लिए WWF ने वन विभाग को दिए कई उपकरण - वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड

जिला अंतर्गत वनप्रमंडल 2 के पांचों रेंज को WWF (वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड) ने वनसम्पदा की सुरक्षा के लिए कई उपकरण दिए हैं. इसमें ट्रैक्टर, ट्रॉली, पानी टंकी, अग्निशमन सहित दूसरे उपकरण शामिल हैं. बता दें कि जंगलों में अक्सर आग लगते रहते हैं. इससे बचाव के लिए यह उपकरण दिए गए हैं.

वन विभाग को दिए गए उपकरण
वन विभाग को दिए गए उपकरण
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:52 PM IST

प. चंपारण (बगहा): जिला अंतर्गत वनप्रमंडल 2 के पांचों रेंज को WWF (वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड) ने वनसम्पदा की सुरक्षा के लिए कई उपकरण दिए हैं. इसमें ट्रैक्टर, ट्रॉली, पानी टंकी, अग्निशमन सहित दूसरे उपकरण शामिल हैं. बता दें कि जंगलों में अक्सर आग लगते रहते हैं. लिहाजा वन कार्यालयों को यह उपलब्ध कराए गए हैं.

पांचो रेंज को उपकरण
सूबे के एकमात्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पांचों रेंज को WWF ने कई उपकरण दिए हैं. यह उपकरण वन संपदा की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. बता दें कि अग्निशमन से वीटीआर के जंगलों में लगी आग को काबू में लाने व बुझाने में मदद मिलेगी. ट्रैक्टर से पानी टंकी व वन संपदा की सुरक्षा व रखरखाव के लिए जंगलों के दुर्गम क्षेत्रों में ले जाने में सुविधा मिलेगी.

वन विभाग को दिए कई उपकरण
वन विभाग को दिए कई उपकरण

ये भी पढ़ें- बक्सर: तबेला बना उपस्वास्थ्य केंद्र, अनजान हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

पौधों को सींचने और आगजनी से बचाव में काम आएंगे उपकरण
गोनौली रेंज के वन पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में जंगलों में स्थित जलाशयों में पानी भरने पौधों को सींचने जंगलों में लगी आग को बुझाने और मजदूरों को लाने ले जाने में WWF के द्वारा प्राप्त ट्रैक्टर से सहूलियत मिलेगी. बतातें चलें कि गर्मी के मौसम में वीटीआर के जंगलों में बहने वाली सोतों, जलाशयों, झरनों में पानी सूख जाते हैं. ऐसे में जीव-जंतुओं के जीवन पर संकट मंडराने लगता है.

पेड़ पौधों के रंग में रंगे हुए हैं उपकरण
बता दें कि ट्रैक्टर को जंगल के पेड़ पौधों से मिलते जुलते रंग से रंगा गया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक के सुरक्षा के लिए ट्रैक्टर सीट के चारों तरफ लोहे के जाली से घेरा बनाया गया है. ताकि चालक को जंगली हिंसक जानवरों से सुरक्षित किया जा सके.

प. चंपारण (बगहा): जिला अंतर्गत वनप्रमंडल 2 के पांचों रेंज को WWF (वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड) ने वनसम्पदा की सुरक्षा के लिए कई उपकरण दिए हैं. इसमें ट्रैक्टर, ट्रॉली, पानी टंकी, अग्निशमन सहित दूसरे उपकरण शामिल हैं. बता दें कि जंगलों में अक्सर आग लगते रहते हैं. लिहाजा वन कार्यालयों को यह उपलब्ध कराए गए हैं.

पांचो रेंज को उपकरण
सूबे के एकमात्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पांचों रेंज को WWF ने कई उपकरण दिए हैं. यह उपकरण वन संपदा की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. बता दें कि अग्निशमन से वीटीआर के जंगलों में लगी आग को काबू में लाने व बुझाने में मदद मिलेगी. ट्रैक्टर से पानी टंकी व वन संपदा की सुरक्षा व रखरखाव के लिए जंगलों के दुर्गम क्षेत्रों में ले जाने में सुविधा मिलेगी.

वन विभाग को दिए कई उपकरण
वन विभाग को दिए कई उपकरण

ये भी पढ़ें- बक्सर: तबेला बना उपस्वास्थ्य केंद्र, अनजान हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

पौधों को सींचने और आगजनी से बचाव में काम आएंगे उपकरण
गोनौली रेंज के वन पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में जंगलों में स्थित जलाशयों में पानी भरने पौधों को सींचने जंगलों में लगी आग को बुझाने और मजदूरों को लाने ले जाने में WWF के द्वारा प्राप्त ट्रैक्टर से सहूलियत मिलेगी. बतातें चलें कि गर्मी के मौसम में वीटीआर के जंगलों में बहने वाली सोतों, जलाशयों, झरनों में पानी सूख जाते हैं. ऐसे में जीव-जंतुओं के जीवन पर संकट मंडराने लगता है.

पेड़ पौधों के रंग में रंगे हुए हैं उपकरण
बता दें कि ट्रैक्टर को जंगल के पेड़ पौधों से मिलते जुलते रंग से रंगा गया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक के सुरक्षा के लिए ट्रैक्टर सीट के चारों तरफ लोहे के जाली से घेरा बनाया गया है. ताकि चालक को जंगली हिंसक जानवरों से सुरक्षित किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.