बगहाः बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बीबी बनकटवा में वर्षों से उपेक्षित विशनपुरवा से विशनपुरवा बांध तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. बगहा विधायक राम सिंह (Bagaha MLA Ram Singh) ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इसकी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह रास्ता सालों से उपेक्षित था, लेकिन इसके बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.
इसे भी पढ़ें- मुंगेर के लोगों का 20 वर्षों का सपना हो रहा पूरा, अब बस कुछ घंटों का इंतजार
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (MukhyaMantri Gram Sadak Yojna) के तहत इस सड़क का शिलान्यास किया गया. इस पथ की लंबाई 1.110 किलोमीटर है और 102.22 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण होना है. इस सड़क के अलावा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजनांतर्गत पी.एम.जी.एस.वाई रोड से अशद टोला तक पथ की लंबाई 1.875 किलोमीटर (लागत-1,48,21382 लाख) और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजनांतर्गत विशुनपुरवा भरत साह के घर से मठिया टोला तक पथ की लंबाई एक किलोमीटर (लागत-71,25,800 लाख) सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ हुआ.
इसे भी पढ़ें- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 2.40 करोड़ की लागत से बनी सड़क का किया उद्घाटन
शिलान्यास के मौके पर विधायक, कई भाजपा कार्यकर्ता समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बताया कि जिन इलाकों में सड़के बनने जा रही हैं, वो दियारा इलाके से सटे होने के कारण उपेक्षित थी. बाढ़ के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिससे अब निजात मिल जाएगी. वहीं, विधायक राम सिंह ने कहा कि ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाना उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि ग्रामीणों को समस्या न हो.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP