बेतियाः डीएम कुंदन कुमार ने जिले के समाहरणालय परिसर से कोरोना जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये जिले के गांव-गांव में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा को लेकर जागरूक करेगा. इस माध्यम से लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपील की जाएगी.
बेतिया के डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तीन मूल मंत्र है, जिससे कोरोना का अंत किया जा सकता है. पहला मास्क का नियमित रूप से उपयोग करना, घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क और फेस कवर का उपयोग किया जाना, दूसरा नियमित अंतराल पर साबुन और सैनेटाइजर से अपने हाथों को अच्छी तरीके से साफ करते रहना, तीसरा एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाये रखें.
कोरोना को लेकर है जागरुकता वाहन
डीएम ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए जागरुकता वाहन को रवाना किया गया. ये जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करेगा.