ETV Bharat / state

अंगदान-महादान: मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली, ये रही अहम जानकारी - bettiah news

'अगर हम जरूरतमंदों को अंगदान करते हैं, तो उनका भी जीवन अच्छी तरह गुजर पाएगा.' वहीं, अखिल भारतीय मारवाड़ी संघ की सचिव वीणा चौधरी ने कहा कि भारतवर्ष में अंगदान पर जागरूक रैली निकाली गई है.

Awareness rally to donate organ in bettiah
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:56 PM IST

बेतिया: अंगदान-महादान के लिए बेतिया में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली. महिलाओं ने इस रैली में कहा कि अंगदान से हमारे नहीं रहने पर दूसरे के जीवन में भी खुशहाली आएगी. इसके चलते अंगदान जरूर करें.

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने अंगदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली. ये रैली पिंजरा पोल गौशाला से शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची. अखिल भारतीय मारवाड़ी संघ की अध्यक्ष रानी झुनझुनवाला ने कहा कि अंगदान एक महादान है, इसके लिए हमने जागरूकता रैली निकाली है. हमने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. ताकि वो अंगदान के लिए आगे आएं.

ऐसे बढ़ा जागरूकता अभियान
ऐसे बढ़ा जागरूकता अभियान

'हमारे न रहते हुए भी जीवित रहेंगे हमारे अंग'
रानी झुनझुनवाला ने कहा कि अगर हम जरूरतमंदों को अंगदान करते हैं, तो उनका भी जीवन अच्छी तरह गुजर पाएगा. वहीं, अखिल भारतीय मारवाड़ी संघ की सचिव वीणा चौधरी ने कहा कि भारतवर्ष में अंगदान पर जागरूक रैली निकाली गई है. आज नेत्रदान के साथ अंगदान भी करना अति आवश्यक है, ताकि दूसरे का भी जीवन अच्छी तरह गुजर सके. अंगदान से हमारे नहीं रहने पर दूसरे के जीवन में भी खुशहाली आएगी.

महिलाओं की जागरूकता रैली

अंगदान करने के लिए जरूरी है ये जानकारी

  • कोई भी व्यक्ति चाहे, वो किसी भी उम्र, जाति, धर्म और समुदाय का हो. अंगदान कर सकता है.
  • अंगदान की कोई निश्चित उम्र नहीं होती.
    Awareness rally to donate organ in bettiah
    अंगदान है जरूरी
  • अंगदान करने का निर्णय उम्र के आधार पर नहीं किया जाता है, बल्कि यह निर्णय विशुद्ध चिकित्सा मनदंडों के आधार पर होता है.
  • प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में कॉर्निया, हृदय वॉल्व, त्वचा, और हड्डी जैसे ऊतकों का दान किया जा सकता है.
  • ‘मस्तिष्क की मृत्यु' होने की स्थिति में केवल लीवर (यकृत), गुर्दे, आंत, फेफड़े, और अग्न्याशय का ही दान किया जा सकता है.
    Awareness rally to donate organ in bettiah
    जरूरी है अंगदान
  • 18 वर्ष से कम आयु के अंगदानकर्ताओं के लिए अंगदान करने से पहले अपने माता-पिता या अभिभावकों की सहमति प्राप्त करना आवश्यक होता है.
  • हृदय, अग्न्याशय, लीवर (यकृत), गुर्दे और फेफड़े जैसे अंगों का प्रत्यारोपण उन अंग प्राप्तकर्ताओं में किया जाता हैं, जिनके अंग असफल हो चुके हैं, ताकि यह प्राप्तकर्ता सामान्य जीवनयापन कर सकें.
  • सक्रिय कैंसर, एचआईवी, मधुमेह, गुर्दे की बीमारी या हृदय की बीमारी जैसी गंभीर स्थितियों के होने पर अंगदान करने से बचना चाहिए.

बेतिया: अंगदान-महादान के लिए बेतिया में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली. महिलाओं ने इस रैली में कहा कि अंगदान से हमारे नहीं रहने पर दूसरे के जीवन में भी खुशहाली आएगी. इसके चलते अंगदान जरूर करें.

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने अंगदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली. ये रैली पिंजरा पोल गौशाला से शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची. अखिल भारतीय मारवाड़ी संघ की अध्यक्ष रानी झुनझुनवाला ने कहा कि अंगदान एक महादान है, इसके लिए हमने जागरूकता रैली निकाली है. हमने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. ताकि वो अंगदान के लिए आगे आएं.

ऐसे बढ़ा जागरूकता अभियान
ऐसे बढ़ा जागरूकता अभियान

'हमारे न रहते हुए भी जीवित रहेंगे हमारे अंग'
रानी झुनझुनवाला ने कहा कि अगर हम जरूरतमंदों को अंगदान करते हैं, तो उनका भी जीवन अच्छी तरह गुजर पाएगा. वहीं, अखिल भारतीय मारवाड़ी संघ की सचिव वीणा चौधरी ने कहा कि भारतवर्ष में अंगदान पर जागरूक रैली निकाली गई है. आज नेत्रदान के साथ अंगदान भी करना अति आवश्यक है, ताकि दूसरे का भी जीवन अच्छी तरह गुजर सके. अंगदान से हमारे नहीं रहने पर दूसरे के जीवन में भी खुशहाली आएगी.

महिलाओं की जागरूकता रैली

अंगदान करने के लिए जरूरी है ये जानकारी

  • कोई भी व्यक्ति चाहे, वो किसी भी उम्र, जाति, धर्म और समुदाय का हो. अंगदान कर सकता है.
  • अंगदान की कोई निश्चित उम्र नहीं होती.
    Awareness rally to donate organ in bettiah
    अंगदान है जरूरी
  • अंगदान करने का निर्णय उम्र के आधार पर नहीं किया जाता है, बल्कि यह निर्णय विशुद्ध चिकित्सा मनदंडों के आधार पर होता है.
  • प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में कॉर्निया, हृदय वॉल्व, त्वचा, और हड्डी जैसे ऊतकों का दान किया जा सकता है.
  • ‘मस्तिष्क की मृत्यु' होने की स्थिति में केवल लीवर (यकृत), गुर्दे, आंत, फेफड़े, और अग्न्याशय का ही दान किया जा सकता है.
    Awareness rally to donate organ in bettiah
    जरूरी है अंगदान
  • 18 वर्ष से कम आयु के अंगदानकर्ताओं के लिए अंगदान करने से पहले अपने माता-पिता या अभिभावकों की सहमति प्राप्त करना आवश्यक होता है.
  • हृदय, अग्न्याशय, लीवर (यकृत), गुर्दे और फेफड़े जैसे अंगों का प्रत्यारोपण उन अंग प्राप्तकर्ताओं में किया जाता हैं, जिनके अंग असफल हो चुके हैं, ताकि यह प्राप्तकर्ता सामान्य जीवनयापन कर सकें.
  • सक्रिय कैंसर, एचआईवी, मधुमेह, गुर्दे की बीमारी या हृदय की बीमारी जैसी गंभीर स्थितियों के होने पर अंगदान करने से बचना चाहिए.
Intro:बेतिया: अंगदान महादान के लिए बेतिया में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली, अंगदान से हमारे नहीं रहने पर दूसरे के जीवन में भी खुशहाली आएगी, अंगदान जरूर करें।


Body:बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा अंगदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई, इस दौरान पिंजरा पोल गौशाला से शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए जागरूकता रैली शहीद स्मारक तक पहुंची, अखिल भारतीय मारवाड़ी संघ की अध्यक्ष रानी झुनझुनवाला ने कहा कि अंगदान एक महादान है, इसके लिए आज हमने जागरूकता रैली निकाली है, हमने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है कि वह अंगदान के लिए आगे आए, उन्होंने कहा कि अगर हम अंगदान दूसरे को करते हैं तो उनका भी जीवन अच्छी तरह गुजर पाएगा।

बाइट- रानी झुनझुनवाला, अध्यक्ष, अखिल भारतीय मारवाड़ी संघ


Conclusion:वहीं अखिल भारतीय मारवाड़ी संघ की सचिव वीणा चौधरी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में अंगदान पर जागरूक रैली निकाली गई है, आज नेत्रदान के साथ अंगदान भी करना अति आवश्यक है ताकि दूसरे का भी जीवन अच्छी तरह गुजर सके, अंगदान से हमारे नहीं रहने पर दूसरे के जीवन में भी खुशहाली आएगी।

बाइट- वीणा चौधरी, सचिव, अखिल भारतीय मारवाड़ी संघ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.