पश्चिमी चंपारण: प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक सप्ताह के भीतर जहरीली शराब से 40 से अधिक लोगों की मौत (Poisonous Liquor Death in Bihar) हुई. जिससे बिहार सरकार की देश भर में किरकिरी होने के बाद पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. बगहा के रामनगर में शराब की सूचना (Alcohol Smuggling) पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- चौकीदार बताएंगे कहां बिक रही शराब, लापरवाही बरती तो सीधे जाएंगे जेल!
जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना पुलिस को मठीया पंचायत के वार्ड नंबर 14 खजुरिया गांव में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण और शराब पीकर हंगामा किये जाने की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने पर वहां से कारोबारी और शराबी दोनों भाग गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस आपस में उलझ गये. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. जिसके बाद रामनगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं, पुलिस का विरोध करने पर 19 नामजद व 50 अज्ञात जिसमें 25 महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है.
इस संबंध में एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि एसपी ने जमादारों और चौकीदारों समेत थानाध्यक्षों से बैठक कर तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शराबबंदी कानून को लेकर जमादारों को कड़ी चेतावनी दी गई है. शराब बिक्री और निर्माण की सूचना छुपाए जाने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी में जाम छलका रहे थे BJP नेता, 2 साथियों समेत हुए गिरफ्तार