ETV Bharat / state

Flood in Bettiah: पुलिया का अप्रोच पथ बहा, अनुमंडल मुख्यालय से टूटा दर्जनों गांवों का सम्पर्क - बेतिया की खबर

पश्चिम चम्पारण ( West Champaran ) जिले के नरकटियागंज प्रखंड में कोइरगावा गांव के मुख्य सड़क पर बनी पुलिया का अप्रोच पथ बाढ़ के पानी में बह जाने से करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 1:06 PM IST

पश्चिम चम्पारण(बेतिया): जिले के नरकटियागंज प्रखंड (Narkatiaganj Block) के कोइरगावा गांव के मुख्य पथ पर बनी पुलिया का अप्रोच पथ (Approach Path) पंडई नदी (Pandai River) के तेज बहाव से बह गया. जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय (Sub-Divisional Headquarters) से कट गया है. सैकड़ों लोगों का आवागमन ठप हो गया है.

इसे भी पढ़ें:Live Video : बेतिया में देखते ही देखते बाढ़ के पानी में समा गई नाव

संपर्क कटने से लोग परेशान
अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क कटने से लोग परेशान हैं. प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. ग्रामीण चचरी के पुल से जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को विवश हैं. अगर गांव में कोई बीमार हो जाये तो वह अनुमंडल अस्पताल भी नहीं पहुंच सकता. ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पहले कोइरगावा गांव स्थित मुख्य सड़क पर पुलिया का निर्माण कराया गया था. लेकिन संवेदक के द्वारा पुलिया के पास एप्रोच सड़क पर मिट्टी भराई कर छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें:Bettiah Ground Report : सिकटा प्रखंड के कई गांव बने टापू, नाव ही एक मात्र सहारा

इसे भी पढ़ें:Bettiah Ground Report: थाने में घुसा बाढ़ का पानी, छत पर शरण लिए हुए हैं पुलिसकर्मी

जल कैदी बने ग्रामीण
पंडई नदी की तेज धार अपने साथ एप्रोच पथ की मिट्टी को बहा ले गई. जिससे आवागमन ठप हो गया है. पिछले चार दिनों से लगभग आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोग जल कैदी बन गए हैं. अभी तक प्रशासन की ओर से कोई राहत कार्य नहीं किया गया है और न ही कोई अधिकारी इस गांव का जायजा लेने पहुंचा.

इसे भी पढ़ें:बेतिया: पिपरा-पिपरासी तटबंध में 145 जगहों पर रिसाव, लापरवाही पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी

पश्चिम चम्पारण(बेतिया): जिले के नरकटियागंज प्रखंड (Narkatiaganj Block) के कोइरगावा गांव के मुख्य पथ पर बनी पुलिया का अप्रोच पथ (Approach Path) पंडई नदी (Pandai River) के तेज बहाव से बह गया. जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय (Sub-Divisional Headquarters) से कट गया है. सैकड़ों लोगों का आवागमन ठप हो गया है.

इसे भी पढ़ें:Live Video : बेतिया में देखते ही देखते बाढ़ के पानी में समा गई नाव

संपर्क कटने से लोग परेशान
अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क कटने से लोग परेशान हैं. प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. ग्रामीण चचरी के पुल से जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को विवश हैं. अगर गांव में कोई बीमार हो जाये तो वह अनुमंडल अस्पताल भी नहीं पहुंच सकता. ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पहले कोइरगावा गांव स्थित मुख्य सड़क पर पुलिया का निर्माण कराया गया था. लेकिन संवेदक के द्वारा पुलिया के पास एप्रोच सड़क पर मिट्टी भराई कर छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें:Bettiah Ground Report : सिकटा प्रखंड के कई गांव बने टापू, नाव ही एक मात्र सहारा

इसे भी पढ़ें:Bettiah Ground Report: थाने में घुसा बाढ़ का पानी, छत पर शरण लिए हुए हैं पुलिसकर्मी

जल कैदी बने ग्रामीण
पंडई नदी की तेज धार अपने साथ एप्रोच पथ की मिट्टी को बहा ले गई. जिससे आवागमन ठप हो गया है. पिछले चार दिनों से लगभग आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोग जल कैदी बन गए हैं. अभी तक प्रशासन की ओर से कोई राहत कार्य नहीं किया गया है और न ही कोई अधिकारी इस गांव का जायजा लेने पहुंचा.

इसे भी पढ़ें:बेतिया: पिपरा-पिपरासी तटबंध में 145 जगहों पर रिसाव, लापरवाही पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.