बेतिया: जिले के लाल बाजार के कपड़ा व्यवसाई वसीम शाहनवाज के इकलौते पुत्र 17 वर्षीय वजैयफा वसीम के हत्याकांड मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सचिन की गिरफ्तारी सोमवार की रात उसके घर उत्तरवारी पोखरा से की गई. नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू भी बरामद कर ली गई है. वजैयफा की हत्या के बाद बदमाशों ने चाकू को बेलवा गांव के एक तालाब में फेंक दिया था. जिसे बरामद कर लिया गया है.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस दबिश से घबराकर एक दिन पूर्व नामजद अभियुक्त भोली कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं इस मामले में हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त ननकी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जिसकी गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों ने सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की नियत से घटना को अंजाम दिया था. उनकी साजिश नाकाम कर दी गई है.
मां के सामने की युवक की हत्या
बता दे की 18 अगस्त की शाम 7:30 बजे कमलनाथ नगर से वजैयफा का अपहरण उसकी हत्या कर दी गई थी. उस वक्त वजैयफा लाल बाजार स्थित अपनी दुकान को बंद कर बाइक से अपनी मां के साथ सुप्रिया रोड से पिंजड़ा खरीदने जा रहा था. वजैयफा का शव सुप्रिया रोड से बरामद किया गया था. इस मामले में वजैयफा की मां शबाना परवीन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें भोली कुमार, रत्नेश मिश्रा, पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश कुमार, बृजेश कुमार, सचिन कुमार और ननकी को नामजद किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त दिनेश कुमार, रत्नेश मिश्रा और अप्राथमिकी अभियुक्त कन्हैया कुमार को महज 3 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि कुछ दिन पूर्व बृजेश ने आत्मसमर्पण किया. वहीं सोमवार को भोली ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.