बेतिया: बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. भवन को जल्द ही सरकार के हवाले कर दिया जाएगा. सूबे के प्रत्येक अनुमंडलों में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसके तहत इस संस्थान की नींव रखी गई थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था शिलान्यास
बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना के अंतर्गत निर्मित एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास भवन का शिलान्यास 10 अक्टूबर 2017 को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित भवन निर्माण विभाग के मंत्री भी मौजूद थे.
'बनकर पूरी तरह तैयार है भवन'
भवन निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर नंदू यादव का कहना है कि भवन बनकर पूरी तरह तैयार है. साथ ही भवन को उपयुक्त संसाधन भी उपलब्ध करा दिया गया है. नंदू यादव ने बताया कि इसी महिने में भवन को सरकार के हैंड ओवर कर दिया जाएगा.
![Bagaha Sub-Divisional Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4631706_betia.jpg)
'मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट'
वहीं, अस्पताल उपाधीक्षक एके अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक अनुमंडलों में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान का स्थापना होना है. उसी के तहत यह बिल्डिंग बनी है, अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार है.
![a. k. agrawal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4631706_betia_1.jpg)