ETV Bharat / state

बेतिया: आग लगने से 7 घर जले, लाखों का नुकसान, सरकार से मांगा मुआवजा - घर का सारा सामान जलकर राख

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से लगभग 7 घर जलकर राख हो गये. आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवारों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

raw
raw
author img

By

Published : May 23, 2021, 12:56 PM IST

बेतिया: बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप लगभग आधा दर्जन घरों में भीषण आग लग गई. आग लगने से घर में रखे सामान जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- कैमूर: शार्ट सर्किट से यूनियन बैंक में लगी आग, कम्प्यूटर सहित कागजात जलकर राख

शादी का सारा सामान जलकर राख
यह घटना गत रात घटी. बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक काफी नुकसान हो चुका था. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 7 घर जले हैं. पीड़ित मोती कुमार ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 30 मई को है. शादी के लिए काफी सामानों की खरीदारी की गयी थी. सब जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: तालाब के किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

सरकार से मुआवजे की मांग
पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि एक तो लॉकडाउन लगा हुआ है, दूसरी तरफ हमारे घर में आग लग गई. इसमें अनाज भी जल गया. हमारे सामने खाने के लिए भी कुछ नहीं है. सरकार हमारी मदद करे.

बेतिया: बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप लगभग आधा दर्जन घरों में भीषण आग लग गई. आग लगने से घर में रखे सामान जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- कैमूर: शार्ट सर्किट से यूनियन बैंक में लगी आग, कम्प्यूटर सहित कागजात जलकर राख

शादी का सारा सामान जलकर राख
यह घटना गत रात घटी. बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक काफी नुकसान हो चुका था. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 7 घर जले हैं. पीड़ित मोती कुमार ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 30 मई को है. शादी के लिए काफी सामानों की खरीदारी की गयी थी. सब जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: तालाब के किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

सरकार से मुआवजे की मांग
पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि एक तो लॉकडाउन लगा हुआ है, दूसरी तरफ हमारे घर में आग लग गई. इसमें अनाज भी जल गया. हमारे सामने खाने के लिए भी कुछ नहीं है. सरकार हमारी मदद करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.