ETV Bharat / state

बेतिया में ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन ने 13 ओवर लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली और दो ट्रक किए जब्त

बेतिया में ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन ने ओवर लोड 13 ट्रैक्टर ट्रॉली और दो ट्रक जब्त (Administration Caught Overloaded 13 Tractor Trolleys And Two Trucks) किया है. किसी के भी पास रॉयल्टी पेपर नहीं मिला. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. पढ़िये पूरी खबर..

बेतिया में अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर और ट्रॉली जब्त
बेतिया में अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर और ट्रॉली जब्त
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 9:23 AM IST

बेतिया (वाल्मीकि नगर): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र के पिपरा-पिपरासी तटबंध के गदीयानी टोला के समीप तटबंध से दो सौ मीटर की दूरी पर अवैध बालू खनन का कार्य (Illegal Sand Mining In Bettiah) बेरोकटोक किया जा रहा है. बालू लदे सैकड़ों वाहन दिन-रात अंचल कार्यालय के सामने से गुजरते हैं, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे नाराज ग्रामीणों ने ओवर लोडेड दो दर्जन वाहनों को रोककर हंगामा किया. वहीं सीओ और थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन पर बालू माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया.

ये भी पढे़ं-वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सेंसिटिव जोन में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

ग्रामीणों ने बताया कि धनहा थाना क्षेत्र के मधुबनी अंचल के सामने और गदीयानी टोला के समीप पीपी तटबंध से दो सौ मीटर की दूरी पर रोजाना सैकड़ों ट्रॉली बालू की निकासी होती है. सिंचाई विभाग के अनुसार पीपी तटबंध से पांच सौ मीटर की दूरी के अंदर किसी भी प्रकार का खनन नहीं हो सकता है. बावजूद इसके धड़ल्ले से खनन जारी है. जिसके चलते तटबंध पर खतरा बढ़ रहा है.

ग्रामीणों के अनुसार पिछले बरसात में जिस प्वाइंट पर नदी का दबाव अधिक था, वहीं पर खनन हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि तटबंध के पक्कीकरण होने से चारों प्रखंड में आपसी जुड़ाव हो गया है, लेकिन ओवर लोडेड गाड़ियों के संचालन से पक्की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत लगातार अंचल और थाने को दी जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

ग्रामीणों ने बताया कि दो दर्जन गाड़ियों को रोका गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा केवल 13 ट्रैक्टर ट्राली, दो ट्रक और एक डीसीएम दिखाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि बालू लदी ट्रालियों को जब रोका गया तब किसी के पास रॉयल्टी पर्ची नहीं थी. गाड़ियों को 6 बजे से 7 बजे के बीच में ग्रामीणों ने पकड़ा. वहीं स्थानीय प्रशासन ने जब्ती 12 बजे दिखाया है. इधर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि ओवर लोड गाड़ियों को जब्त किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है.

ये भी पढे़ं-बांका में अवैध खनन और तस्करी बदस्तूर जारी, ओवर लोडेड 6 वाहन जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया (वाल्मीकि नगर): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र के पिपरा-पिपरासी तटबंध के गदीयानी टोला के समीप तटबंध से दो सौ मीटर की दूरी पर अवैध बालू खनन का कार्य (Illegal Sand Mining In Bettiah) बेरोकटोक किया जा रहा है. बालू लदे सैकड़ों वाहन दिन-रात अंचल कार्यालय के सामने से गुजरते हैं, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे नाराज ग्रामीणों ने ओवर लोडेड दो दर्जन वाहनों को रोककर हंगामा किया. वहीं सीओ और थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन पर बालू माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया.

ये भी पढे़ं-वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सेंसिटिव जोन में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

ग्रामीणों ने बताया कि धनहा थाना क्षेत्र के मधुबनी अंचल के सामने और गदीयानी टोला के समीप पीपी तटबंध से दो सौ मीटर की दूरी पर रोजाना सैकड़ों ट्रॉली बालू की निकासी होती है. सिंचाई विभाग के अनुसार पीपी तटबंध से पांच सौ मीटर की दूरी के अंदर किसी भी प्रकार का खनन नहीं हो सकता है. बावजूद इसके धड़ल्ले से खनन जारी है. जिसके चलते तटबंध पर खतरा बढ़ रहा है.

ग्रामीणों के अनुसार पिछले बरसात में जिस प्वाइंट पर नदी का दबाव अधिक था, वहीं पर खनन हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि तटबंध के पक्कीकरण होने से चारों प्रखंड में आपसी जुड़ाव हो गया है, लेकिन ओवर लोडेड गाड़ियों के संचालन से पक्की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत लगातार अंचल और थाने को दी जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

ग्रामीणों ने बताया कि दो दर्जन गाड़ियों को रोका गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा केवल 13 ट्रैक्टर ट्राली, दो ट्रक और एक डीसीएम दिखाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि बालू लदी ट्रालियों को जब रोका गया तब किसी के पास रॉयल्टी पर्ची नहीं थी. गाड़ियों को 6 बजे से 7 बजे के बीच में ग्रामीणों ने पकड़ा. वहीं स्थानीय प्रशासन ने जब्ती 12 बजे दिखाया है. इधर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि ओवर लोड गाड़ियों को जब्त किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है.

ये भी पढे़ं-बांका में अवैध खनन और तस्करी बदस्तूर जारी, ओवर लोडेड 6 वाहन जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.