ETV Bharat / state

बेतिया में पंचायत चुनाव में शराब का नहीं हो सकेगा खेल, पकड़े जाने पर सीधे जेल - बिहार में शराबबंदी

पंचायत चुनाव 2021 को लेकर बेतिया प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि इस वर्ष पंचायत चुनाव के दौरान जो कोई भी शराब का खेल करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

्ोमन
े्न
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 1:27 PM IST

बेतिया: इस बार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में शराब पिलाकर वोट लेने वालों का मंसूबा कामयाब नहीं हो सकेगा. शराब पीने वाले जेल जाएंगे ही जाएंगे, साथ ही साथ वोटरों को लुभाने के लिए शराब पिलाने वालों को भी हवालात देखना पड़ेगा. चुनाव में शराब के खेल पर नकेल के लिए पुलिस कमर कस चुकी है. चुनाव की घोषणा और इसकी तैयारी के साथ ही इस धंधे पर विराम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते अगस्त माह में शराब के मामले में 219 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. शराब से जुड़े 156 मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही 13,884 लीटर शराब जब्त की गई थी.

इसे भी पढ़ें: पालीगंज में ट्रक से भारी मात्रा में अवैश शराब बरामद, चालक और उपचालक गिरफ्तार

बीतें 5 वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें, तो वर्ष 2018 में शराब के मामले में 1,492 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. वर्ष 2016 में शराब के 312 मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस ने 526 लोगों की गिरफ्तारी की थी. इस दौरान 10026 लीटर शराब जब्त की गई थी.

ये भी पढ़ें: होंडा सिटी कार की डिक्की बना तहखाना, शराब की इतनी बोतलें देख पुलिस के भी उड़े होश

वहीं, वर्ष 2017 में 1,054 कांड और 1,397 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. वर्ष 2019 में 977 कांड दर्ज किया गया था और 1,352 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. पिछले वर्ष यानी कि 2020 में 1,098 कांड दर्ज किए गए थे. जबकि 1,340 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही 14,377 लीटर शराब जब्त की गई थी.

इस वर्ष 2021 में हुई कार्रवाई-

महीनागिरफ्तारीजब्त शराब कुल लीटर
जनवरी 150 195 809
फरवरी 118 142980
मार्च 1751941754
अप्रैल1151681142
मई6566626
जून1652305132
जुलाई2523282332
अगस्त1562191107


चुनाव में शराब का इस्तेमाल कतई नहीं होने दिया जाएगा. शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जारी है. थानाध्यक्षों को भी शराबियों और इस धंधे से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. -उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी

बेतिया: इस बार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में शराब पिलाकर वोट लेने वालों का मंसूबा कामयाब नहीं हो सकेगा. शराब पीने वाले जेल जाएंगे ही जाएंगे, साथ ही साथ वोटरों को लुभाने के लिए शराब पिलाने वालों को भी हवालात देखना पड़ेगा. चुनाव में शराब के खेल पर नकेल के लिए पुलिस कमर कस चुकी है. चुनाव की घोषणा और इसकी तैयारी के साथ ही इस धंधे पर विराम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते अगस्त माह में शराब के मामले में 219 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. शराब से जुड़े 156 मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही 13,884 लीटर शराब जब्त की गई थी.

इसे भी पढ़ें: पालीगंज में ट्रक से भारी मात्रा में अवैश शराब बरामद, चालक और उपचालक गिरफ्तार

बीतें 5 वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें, तो वर्ष 2018 में शराब के मामले में 1,492 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. वर्ष 2016 में शराब के 312 मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस ने 526 लोगों की गिरफ्तारी की थी. इस दौरान 10026 लीटर शराब जब्त की गई थी.

ये भी पढ़ें: होंडा सिटी कार की डिक्की बना तहखाना, शराब की इतनी बोतलें देख पुलिस के भी उड़े होश

वहीं, वर्ष 2017 में 1,054 कांड और 1,397 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. वर्ष 2019 में 977 कांड दर्ज किया गया था और 1,352 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. पिछले वर्ष यानी कि 2020 में 1,098 कांड दर्ज किए गए थे. जबकि 1,340 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही 14,377 लीटर शराब जब्त की गई थी.

इस वर्ष 2021 में हुई कार्रवाई-

महीनागिरफ्तारीजब्त शराब कुल लीटर
जनवरी 150 195 809
फरवरी 118 142980
मार्च 1751941754
अप्रैल1151681142
मई6566626
जून1652305132
जुलाई2523282332
अगस्त1562191107


चुनाव में शराब का इस्तेमाल कतई नहीं होने दिया जाएगा. शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जारी है. थानाध्यक्षों को भी शराबियों और इस धंधे से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. -उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.