ETV Bharat / state

यहां छिप-छिपाकर चल रहा था बालू माफियाओं का 'खेल', पुलिस पहुंची तो...

बेतिया के नरकटियागंज में अवैध बालू खनन की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे कई ट्रैक्टर और ट्रॉलियों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनलोगों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ट्रॉलियां जब्त
ट्रॉलियां जब्त
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 5:10 PM IST

पश्चिमी चंपारणः अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट (Alert) दिख रहा है. बालू माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई काफी तेजी से चल रही है. इसी कड़ी में नरकटियागंज (Narkatiyaganj) के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए 4 ट्रैक्टर और 3 ट्रॉलियों के साथ पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढे़ं- अवैध बालू खनन पर बिहार में दूसरी बड़ी कार्रवाई, 4 इंस्पेक्टर और 14 एसआई सस्पेंड

बता दें कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि नरकटियागंज के कई क्षेत्रों में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. छिप-छिपाकर बालू माफिया इसे अंजाम दे रहे हैं. वहीं सूचना के बाद शिकारपुर थाने की पुलिस ने कई क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी कर बालू से लदे तीन ट्रैक्टर और चार ट्रॉली को जब्त कर लिया है. वहीं चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

"गुप्त सूचना के आधार पर बिनवालिया पेट्रोल पंप के पास से बालू लदे एक ट्रैक्टर ट्राली और बिना बालू लदे एक टेलर को जब्त किया गया है. वहीं, हरदिया गांव के पास से बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है. कार्रवाई में दो ट्रैक्टर मालिकों के साथ दो चालकों को गिरफ्तार किया गया है."- सद्दाम हुसैन, प्रशिक्षु थानाध्यक्ष

इसे भी पढे़ं- पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन, देर शाम एक्टिव हो जाते हैं माफिया

गिरफ्तार लोगों की पहचान हरदिया गांव निवासी संजीव रंजन उर्फ भुअर राम, रामजी निश कुमार, धुमनगर निवासी नियाजूल खां और भोला चौधरी के रूप में किया गया है. पुलिस ने इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी है. इधर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि इन दिनों अवैध बालू खनन को लेकर सघन छापेमारी लगातार की जा रही है.

देखें वीडियो

बता दें कि अवैध बालू खनन को लेकर सरकार काफी एक्शन मोड में दिख रही है. हाल ही में अवैध बालू कारोबार में माफियाओं के साथ संबंध रखने को लेकर खनन विभाग ने दो जिलों के एसपी समेत कुल 13 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था. वहीं, उसके अगले दिन दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने अवैध धंधे में संलिप्त 18 दारोगा को निलंबित कर दिया है. इससे तो साफ हो गया है कि अवैध बालू कारोबार को लेकर सरकार अब किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, दो जिलों के SP सहित 13 अधिकारी सस्पेंड

पश्चिमी चंपारणः अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट (Alert) दिख रहा है. बालू माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई काफी तेजी से चल रही है. इसी कड़ी में नरकटियागंज (Narkatiyaganj) के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए 4 ट्रैक्टर और 3 ट्रॉलियों के साथ पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढे़ं- अवैध बालू खनन पर बिहार में दूसरी बड़ी कार्रवाई, 4 इंस्पेक्टर और 14 एसआई सस्पेंड

बता दें कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि नरकटियागंज के कई क्षेत्रों में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. छिप-छिपाकर बालू माफिया इसे अंजाम दे रहे हैं. वहीं सूचना के बाद शिकारपुर थाने की पुलिस ने कई क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी कर बालू से लदे तीन ट्रैक्टर और चार ट्रॉली को जब्त कर लिया है. वहीं चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

"गुप्त सूचना के आधार पर बिनवालिया पेट्रोल पंप के पास से बालू लदे एक ट्रैक्टर ट्राली और बिना बालू लदे एक टेलर को जब्त किया गया है. वहीं, हरदिया गांव के पास से बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है. कार्रवाई में दो ट्रैक्टर मालिकों के साथ दो चालकों को गिरफ्तार किया गया है."- सद्दाम हुसैन, प्रशिक्षु थानाध्यक्ष

इसे भी पढे़ं- पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन, देर शाम एक्टिव हो जाते हैं माफिया

गिरफ्तार लोगों की पहचान हरदिया गांव निवासी संजीव रंजन उर्फ भुअर राम, रामजी निश कुमार, धुमनगर निवासी नियाजूल खां और भोला चौधरी के रूप में किया गया है. पुलिस ने इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी है. इधर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि इन दिनों अवैध बालू खनन को लेकर सघन छापेमारी लगातार की जा रही है.

देखें वीडियो

बता दें कि अवैध बालू खनन को लेकर सरकार काफी एक्शन मोड में दिख रही है. हाल ही में अवैध बालू कारोबार में माफियाओं के साथ संबंध रखने को लेकर खनन विभाग ने दो जिलों के एसपी समेत कुल 13 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था. वहीं, उसके अगले दिन दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने अवैध धंधे में संलिप्त 18 दारोगा को निलंबित कर दिया है. इससे तो साफ हो गया है कि अवैध बालू कारोबार को लेकर सरकार अब किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, दो जिलों के SP सहित 13 अधिकारी सस्पेंड

Last Updated : Jul 31, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.