बेतिया: जिले के मनुआपुल ओपी क्षेत्र के जोकहा रेलवे गुमटी के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोपालगंज के 38 वर्षीय युवक की गोली मार हत्या कर दी. मृतक की पहचान गोपालगंज के कटेया थाना अंतर्गत शेखपुरा बगही निवासी शफी आलम के रुप में हुई है. मृतक के सिर में गोली लगी है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए चनपटिया की ओर फरार हो गए.
युवक को मारी गई गोली
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार युवक दोपहर में रेलवे गुमटी के पास पहुंचे और उनके साथ उक्त युवक भी था. युवकों ने बाइक रोककर एक युवक के सिर पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी. इसके बाद युवक वहीं पर गिर गया. आस-पास चारा ले रही महिलाओं ने इसका विरोध किया तो अपराधी दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए चनपटिया की ओर फरार हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मृतक का सेलफोन बरामद किया. थानाध्यक्ष ने फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी और मामले की जांच में जुट गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे मौके पर पहुंचे. वहीं, मौके पर पहुंची मनुआपुल ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.