ETV Bharat / state

बेतिया: फसल की रखवाली में सोए शख्स पर बाघ ने किया हमला, मौके पर ही हुई मौत - tiger attacked a person sleeping in paddy field

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोवर्धना इलाके से सटे बगही गांव का निवासी सोहन पंचायत भवन के पास धान के फसल की रखवाली में सोया था. इसी दौरान बाघ ने उसपर हमला कर दिया

a man died due to tiger attack
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 1:06 PM IST

बेतिया: जिले के रामनगर के बगही सखुवनवा गांव में बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से रिहायशी इलाके की तरफ आये बाघ ने उसपर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात की है. मृतक की पहचान गांव के डोमा महतो के तीस वर्षीय पुत्र सोहन महतो के रूप में हुई है.

फसल की रखवाली में सोए शख्स पर हमला
बताया जाता है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोवर्धना इलाके से सटे बगही गांव का निवासी सोहन पंचायत भवन के पास धान के फसल की रखवाली में सोया था. इसी दौरान बाघ ने उसपर हमला कर दिया. सोहन महतो की पत्नी पूरण देवी ने बताया कि खेत में छुपे बाघ ने हमला कर दिया, चिल्लाने की आवाज पर लोग पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पेश है रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें- पटना: सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे परिवार की PMCH में हुई मौत, रविवार को हुआ था हादसा

वन विभाग पर सुरक्षा की अनदेखी का आरोप
बगही पंचायत के पंचायत सेवक देवनाथ काजी ने बताया कि आये दिन ऐसी घटना देखने को मिल रही है. अक्सर ही कोई न कोई जंगली जानवरों के हमले का शिकार हो रहा है. लेकिन वन विभाग कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं कर रहा.

पीड़ित परिवार को वन विभाग का मुआवजा
रघिया के वन झेत्र पदाधिकारी रहमुदिन अहमद ने घटना पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को वन विभाग मुआवजा देगा. घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बेतिया: जिले के रामनगर के बगही सखुवनवा गांव में बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से रिहायशी इलाके की तरफ आये बाघ ने उसपर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात की है. मृतक की पहचान गांव के डोमा महतो के तीस वर्षीय पुत्र सोहन महतो के रूप में हुई है.

फसल की रखवाली में सोए शख्स पर हमला
बताया जाता है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोवर्धना इलाके से सटे बगही गांव का निवासी सोहन पंचायत भवन के पास धान के फसल की रखवाली में सोया था. इसी दौरान बाघ ने उसपर हमला कर दिया. सोहन महतो की पत्नी पूरण देवी ने बताया कि खेत में छुपे बाघ ने हमला कर दिया, चिल्लाने की आवाज पर लोग पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पेश है रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें- पटना: सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे परिवार की PMCH में हुई मौत, रविवार को हुआ था हादसा

वन विभाग पर सुरक्षा की अनदेखी का आरोप
बगही पंचायत के पंचायत सेवक देवनाथ काजी ने बताया कि आये दिन ऐसी घटना देखने को मिल रही है. अक्सर ही कोई न कोई जंगली जानवरों के हमले का शिकार हो रहा है. लेकिन वन विभाग कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं कर रहा.

पीड़ित परिवार को वन विभाग का मुआवजा
रघिया के वन झेत्र पदाधिकारी रहमुदिन अहमद ने घटना पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को वन विभाग मुआवजा देगा. घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Intro: रामनगर के बगही सखुवनवा गांव में वाल्मीकि टाईगर रिजर्व से रिहायशी इलाके की तरफ आये बाघ ने एक युवक को मार दिया है। घटना सोमवार की रात की है। मृतक की पहचान गांव के डोमा महतो के तीस वर्षीय पुत्र सोहन महतो के रूप में हुई है। Body:बताया जाता है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोवर्धना इलाके से सटे बगही गांव निवासी सोहन गांव के पंचायत भवन के समीप धान की फसल की सुरक्षा में सोया था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। सोहन महतो की पत्नी पूरण देवी ने बताया कि खेत में नीलगाय भगाने गए थे इसी दरम्यान खेत मे छुपे बाघ ने हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज पर लोग पहुँचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
बगही पंचायत के गुमास्ता देवनाथ काजी ने बताया कि आये दिन कोई न कोई जंगली जानवरों के हमले का शिकार हो रहा है, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं किया जा रहा है ।
रघिया के वन झेत्र पदाधिकारी रहमुदिन अहमद ने इसकी पुष्टि की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के कार्रवाई में जुट गई है। रघिया वन क्षेत्र के वनाधिकारी का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति को वन विभाग मुआवजा देगी।
रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के प्रवेश से एक ओर ग्रामीणों कि फसल और पालतू पशुओं को जान माल का नुकसान हो ही रहा है तो अब किसान भी बेमौत मर रहे हैं और मामले पर वन विभाग के अधिकारी समय समय पर जानवरों को रेस्क्यू कर ग्रामीणों को मुआवजा देने की बात कर रहे हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि क्या ऐसे ही रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर घुसते और डेरा डालते रहेंगे तो क्या माना जाए वन विभाग को और मौतों का इंतजार है क्या...?



Conclusion:घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।सूबे के इकलौते वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के रिहायशी इलाकों में बाघ के डेरा डालने से ग्रामीणों में दहशत है तो वहीं जंगली जानवर आय दिन ग्रामीणों को जान माल का नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.