बेतिया: जिले के रामनगर के बगही सखुवनवा गांव में बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से रिहायशी इलाके की तरफ आये बाघ ने उसपर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात की है. मृतक की पहचान गांव के डोमा महतो के तीस वर्षीय पुत्र सोहन महतो के रूप में हुई है.
फसल की रखवाली में सोए शख्स पर हमला
बताया जाता है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोवर्धना इलाके से सटे बगही गांव का निवासी सोहन पंचायत भवन के पास धान के फसल की रखवाली में सोया था. इसी दौरान बाघ ने उसपर हमला कर दिया. सोहन महतो की पत्नी पूरण देवी ने बताया कि खेत में छुपे बाघ ने हमला कर दिया, चिल्लाने की आवाज पर लोग पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें- पटना: सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे परिवार की PMCH में हुई मौत, रविवार को हुआ था हादसा
वन विभाग पर सुरक्षा की अनदेखी का आरोप
बगही पंचायत के पंचायत सेवक देवनाथ काजी ने बताया कि आये दिन ऐसी घटना देखने को मिल रही है. अक्सर ही कोई न कोई जंगली जानवरों के हमले का शिकार हो रहा है. लेकिन वन विभाग कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं कर रहा.
पीड़ित परिवार को वन विभाग का मुआवजा
रघिया के वन झेत्र पदाधिकारी रहमुदिन अहमद ने घटना पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को वन विभाग मुआवजा देगा. घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.