पश्चिम चंपारण(बगहा): पाकिस्तान से राजस्थान और यूपी के रास्ते बिहार पहुंचा टिड्डियों का दल रविवार दोपहर बगहा पहुंच गया. लाखों की संख्या में टिड्डियों का झुंड देख लोगों में अफरातफरी मच गई. वहीं किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. हालांकि लोगों ने थाली, बर्तन पीटकर टिड्डियों को भगाने की काफी कोशिश की. लेकिन टिड्डियों के हुजूम के आगे लोग बेबस नजर आए.
![पेड़ो पर टिड्डियों का झुंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgh-1-locust-group-reached-in-bagaha-vis-byte-bh0036_28062020215026_2806f_02529_1060.jpg)
पूरा शहर और आसमान टिड्डियों के समूह से ढंका
शनिवार को टिड्डियों के समूह गण्डक ने दियारा पार भितहा, मधुबनी और ठकराहां प्रखण्ड में किसानों के खेतों में आतंक मचाया था. लेकिन रविवार की दोपहर टिड्डियों ने तेजी से अपना ठिकाना बदला और गण्डक दियारा लांघकर बगहा शहर की तरफ आ गए. कुछ समय के लिए पूरा शहर और आसमान टिड्डियों के समूह से ढंक गया. लोग लगातार थाली-बर्तन बजाकर उन्हें भागाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन टिड्डियों पर इसका कोई असर नहीं दिखा.
![हरे भरे पेड़ों को टिड्डियों ने बनाया निशाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgh-1-locust-group-reached-in-bagaha-vis-byte-bh0036_28062020215026_2806f_02529_49.jpg)
सब्जी और आम के पेड़ों को ज्यादा नुकसान
दरअसल टिड्डियों का दल आसमान से पूर्व की तरफ से उड़ता हुआ उत्तर की तरफ जाते देखा गया. लेकिन जहां-जहां हरे पेड़-पौधे थे, वहां टिड्डियां आसमान से जमीन की तरफ आकर पेड़-पौधों के पत्तों को काफी तेजी से चट करने लगी. दो से तीन इंच बड़ी टिड्डियों ने सहजन, नेनुआ, बोड़ी जैसे सब्जियों के साथ साथ आम के पेड़ों को भी ज्यादा नुकसान पहुंचाया.
उत्तर में नेपाल की तरफ जाने की संभावना
शहर के तकरीबन 15 किमी के क्षेत्र में टिड्डियों का समूह एक साथ देखने को मिला. इन टिड्डियों ने तकरीबन 2 से ढाई घंटे तक इलाके में अपना कब्जा रखा. इस दरम्यान जहां आम लोगों के लिए इनका आगमन कौतूहल का विषय बना रहा. वहीं, किसान अब भी डरे सहमे हैं कि कहीं रात के समय टिड्डे खेत के फसलों में फिर से ना आ जाएं. बता दें कि टिड्डियों के दल को उत्तर की तरफ जाते देखा गया है. वहीं सम्भावना जताई जा रही है कि ये अब एक दो दिन में नेपाल की तरफ जाएंगी.