पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. वहीं, बिहार में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार सड़कों पर नजर आ रहा है. इस दौरान लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
बिना मास्क वालों पर फाइन
बख्तियारपुर अंचल अधिकारी अशोक सिंह के नेतृत्व में लगातार तीसरे दिन बख्तियारपुर शहर में मास्क चेकिंग अभियान और दुकान सील करने की प्रक्रिया जारी रही. इस दौरान अंचलाधिकारी ने बगैर मास्क के पाए गए लोगों से जुर्माना वसूला और उसके एवज में मास्क मुहैया कराया. मास्क पहनकर चलने पहनने की हिदायत दी.
7 दुकानें सील
वहीं, दूसरी तरफ दुकान खोलने और बंद करने की समय सारणी पाबंदी के विरुद्ध दुकान खोले हुए पाए जाने पर उनको सील किया गया. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी ने बताया कि आज लॉकडॉन के तीसरे दिन 7 दुकानों को सील किया गया है और 12 लोगों से 600 रुपये की जुर्माना वसूला गया है ताकि इसका संदेश दूर-दूर तक जाए और सरकारी नियम कानून का शत-प्रतिशत पालन हो.