ETV Bharat / state

बेतिया: विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 20 घायल

जिले के ठकराहा थानाक्षेत्र के जगिरहा ढाला पर ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से इसमें सवार 20 लड़कियां घायल हो गईं. इसमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 5:09 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा थानाक्षेत्र के जगिरहा ढाला पर ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से इसमें सवार 20 लड़कियां घायल हो गईं. इसमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल लड़कियों को प्राथमिक उपचार के बाद यूपी के कुशीनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मोतीपुर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ने बताया कि भाई की लंबी उम्र के लिए लड़कियों ने कर्माधर्मा का व्रत रखा था. इसके विसर्जन के लिए सभी लड़कियां नदी किनारे जा रही थी. एक ही ट्रैक्टर पर दो ट्रालियों को जोड़ा गया था. उन्होंने बताया कि ड्राइवर की तेज गति से मोड़ने के कारण घटना घटी है.

6 लड़कियां गंभीर रुप से घायल
वहीं हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुचें लोगों ने सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इसमें से 6 लड़कियों को गंभीर चोटें आई थी. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए यूपी के कुशीनगर जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहीं शेष लड़कियों को हल्की चोटें लगी है. जिनका इलाज कर घर भेज दिया गया.

अस्पताल की फर्श पर पड़ी रही लडकियां
वहीं परिजन जब घायल लड़कियों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो मौके पर कोई उपस्थित नहीं था. मजबूरन सभी घायलों को फर्श पर ही लिटाना पड़ा. डॉक्टर के आने के बाद उन्हें बेड तो मिल गया लेकिन बेड पर चादरें नहीं थी. जो स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खोल रही है.

ट्राली को किया गया जब्त
वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचने पर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर बहेलिया गांव निवासी ब्रजकिशोर यादव की है. प्राथमिकी दर्ज कर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा थानाक्षेत्र के जगिरहा ढाला पर ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से इसमें सवार 20 लड़कियां घायल हो गईं. इसमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल लड़कियों को प्राथमिक उपचार के बाद यूपी के कुशीनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मोतीपुर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ने बताया कि भाई की लंबी उम्र के लिए लड़कियों ने कर्माधर्मा का व्रत रखा था. इसके विसर्जन के लिए सभी लड़कियां नदी किनारे जा रही थी. एक ही ट्रैक्टर पर दो ट्रालियों को जोड़ा गया था. उन्होंने बताया कि ड्राइवर की तेज गति से मोड़ने के कारण घटना घटी है.

6 लड़कियां गंभीर रुप से घायल
वहीं हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुचें लोगों ने सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इसमें से 6 लड़कियों को गंभीर चोटें आई थी. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए यूपी के कुशीनगर जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहीं शेष लड़कियों को हल्की चोटें लगी है. जिनका इलाज कर घर भेज दिया गया.

अस्पताल की फर्श पर पड़ी रही लडकियां
वहीं परिजन जब घायल लड़कियों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो मौके पर कोई उपस्थित नहीं था. मजबूरन सभी घायलों को फर्श पर ही लिटाना पड़ा. डॉक्टर के आने के बाद उन्हें बेड तो मिल गया लेकिन बेड पर चादरें नहीं थी. जो स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खोल रही है.

ट्राली को किया गया जब्त
वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचने पर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर बहेलिया गांव निवासी ब्रजकिशोर यादव की है. प्राथमिकी दर्ज कर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.