बेतिया: जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित मंझरिया खास गांव के 45 मजदूरों ने घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक वीडियो भेज कर गुहार लगाई है. उनलोगों ने बताया कि वे लोग विशाखापट्टनम के टाउन थाना क्षेत्र में फंसे हुए हैं. ये लोग वहां वेल्डर का काम करते है.
लॉकडाउन के कारण सभी कंपनियों में काम बंद हो गया है. इसलिए सभी लोग मार्च से ही वहां फंसे हुये हैं. लोगों ने कहा कि अब तक जो भी पैसा बचा था वह राशन खरीदने में खत्म हो गया है. अब हम लोग 24 घंटे में सिर्फ एक वक्त का ही भोजन कर पा रहे हैं, बाकी समय पानी पीकर ही गुजारा कर रहे है. लेकिन अब बर्दाश्त नहीं हो रहा. लोगों ने कहा कि कोरोना से पहले हमारी भूख से ही मौत हो जाएगी.
पैदल चलने को होंगे मजबूर
प्रवासियों ने बताया कि हम समस्या को लेकर विशाखापट्टनम के स्थानीय थाना व अन्य सरकारी दफ्तरों में पहुंचे. इस दौरान अधिकांश अधिकारियों को हमारी भाषा ही समझ नहीं आ रही थी. वहीं जिनको समझ आई भी उन्होंने सहयोग देने से इनकार कर दिया. बार बार निवेदन करने पर सरकारी कर्मी उन्हें दफ्तरों से भगा दे रहे हैं. वीडियो में लोगों ने कहा कि अगर जल्द उनके आने की व्यवस्था नहीं की गई तो वे लोग मजबूरन पैदल ही घर आने के लिए चल देंगे.