बेतिया: जिले में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बाढ़ पीड़ित लोग इंसानियत का भी परिचय दे रहे हैं. बाढ़ में बहते जानवरों को देख अपने घरों के साजो सामान को छोड़ जानवरों की जान बचा रहे हैं. इसी कड़ी में शिवराजपुर के दो युवक ने तीन हिरण का सफल रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई.
बता दें कि जाशिवराजपुर जरलाहिया के ये दो नौजवान असलम आलम और मोहन सिंह जानवरों के लिए फरिश्ते के रूप में काम कर रहे हैं. ये दोनों युवक इस बाढ़ के दौरान बेजुबान जानवरों की जान बचाने में जुटे हैं. उनके इस काम को गांव वाले काफी सराह रहे हैं. लेकिन किसी तरह की और सहायता नहीं मिलने के बाद भी ये दोनों युवक जानवरों के रेस्क्यू में लगे हुए हैं.
वन विभाग से अपील
बताया जाता है कि गुरुवार को बाढ़ के कारण जब लोग अपने-अपने घरों से सामान निकाल कर गांव से पलायन कर रहे थे, उसी समय इन दोनों ने बाढ़ में हिरण को बहते देखा. जिसके बाद इन दोनों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसका रेस्क्यू किया. इन नौजवानों की मांग है कि वन विभाग के अधिकारी आए और इन हिरणों को लेकर जाएं.