ETV Bharat / state

बेतिया: बाढ़ पीड़ित 2 युवकों ने 3 हिरणों का किया सफल रेस्क्यू - Successful rescue of deer in flood

बाढ़ में बह रहे तीन हिरण का दो युवकों ने सफल रेस्क्यू कर इंसानियत का परिचय दिया. उसके इस काम की गांव वाले काफी सराहना कर रहे हैं. वहीं, उन दोनों युवकों ने वन विभाग से हिरण को सुरक्षित ले जाने की अपील की.

2 young man successful rescue  of 3 deer in Bettiah
2 young man successful rescue of 3 deer in Bettiah
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:27 PM IST

बेतिया: जिले में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बाढ़ पीड़ित लोग इंसानियत का भी परिचय दे रहे हैं. बाढ़ में बहते जानवरों को देख अपने घरों के साजो सामान को छोड़ जानवरों की जान बचा रहे हैं. इसी कड़ी में शिवराजपुर के दो युवक ने तीन हिरण का सफल रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई.

2 young man successful rescue  of 3 deer in Bettiah
हिरण का रेस्क्यू करते युवक

बता दें कि जाशिवराजपुर जरलाहिया के ये दो नौजवान असलम आलम और मोहन सिंह जानवरों के लिए फरिश्ते के रूप में काम कर रहे हैं. ये दोनों युवक इस बाढ़ के दौरान बेजुबान जानवरों की जान बचाने में जुटे हैं. उनके इस काम को गांव वाले काफी सराह रहे हैं. लेकिन किसी तरह की और सहायता नहीं मिलने के बाद भी ये दोनों युवक जानवरों के रेस्क्यू में लगे हुए हैं.

पेश है रिपोर्ट

वन विभाग से अपील
बताया जाता है कि गुरुवार को बाढ़ के कारण जब लोग अपने-अपने घरों से सामान निकाल कर गांव से पलायन कर रहे थे, उसी समय इन दोनों ने बाढ़ में हिरण को बहते देखा. जिसके बाद इन दोनों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसका रेस्क्यू किया. इन नौजवानों की मांग है कि वन विभाग के अधिकारी आए और इन हिरणों को लेकर जाएं.

बेतिया: जिले में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बाढ़ पीड़ित लोग इंसानियत का भी परिचय दे रहे हैं. बाढ़ में बहते जानवरों को देख अपने घरों के साजो सामान को छोड़ जानवरों की जान बचा रहे हैं. इसी कड़ी में शिवराजपुर के दो युवक ने तीन हिरण का सफल रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई.

2 young man successful rescue  of 3 deer in Bettiah
हिरण का रेस्क्यू करते युवक

बता दें कि जाशिवराजपुर जरलाहिया के ये दो नौजवान असलम आलम और मोहन सिंह जानवरों के लिए फरिश्ते के रूप में काम कर रहे हैं. ये दोनों युवक इस बाढ़ के दौरान बेजुबान जानवरों की जान बचाने में जुटे हैं. उनके इस काम को गांव वाले काफी सराह रहे हैं. लेकिन किसी तरह की और सहायता नहीं मिलने के बाद भी ये दोनों युवक जानवरों के रेस्क्यू में लगे हुए हैं.

पेश है रिपोर्ट

वन विभाग से अपील
बताया जाता है कि गुरुवार को बाढ़ के कारण जब लोग अपने-अपने घरों से सामान निकाल कर गांव से पलायन कर रहे थे, उसी समय इन दोनों ने बाढ़ में हिरण को बहते देखा. जिसके बाद इन दोनों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसका रेस्क्यू किया. इन नौजवानों की मांग है कि वन विभाग के अधिकारी आए और इन हिरणों को लेकर जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.