ETV Bharat / state

चिकन शॉप में घुसा था अजगर, शिकार करने से पहले वन विभाग ने किया रेस्क्यू - valmikinagar forest

पश्चिमी चंपारण के इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के जंगलों से जंगली जीव रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. वन विभाग ने दो अजगरों को रेस्क्यू किया है.

valmikinagar
चिकेन शॉप पहुंचा विशाल अजगर
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:43 PM IST

पश्चिमी चंपारणः इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के जंगल के जीव कई बार घूमते-फिरते भोजन खोजते रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. वहीं अगर मौसम बारिशों वाला हो तो, जंगलों में बिलों में रहनेवालें जीवों के लिए बाहर निकलना मजबूरी हो जाता है. वाल्मीकिनगर जंगल का हाल भी इन दिनों कुछ ऐसा ही हैं. लिहाजा जंगल के भारी भरकम जीव भी खाने की तजाश में रेंगते हुए रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. वाल्मीकिनगर के हवाईअड्डा स्थित एक चिकन शॉप से विशाल अजगर की एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है.

valmikinagar
अजगर को रेस्क्यू करते वन विभाग के कर्मी

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में दिखे 2 विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

बारिश के कारण रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे जंगली जीव
यास तूफान के कारण वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में जलजमाव में अपना बिल खो चुके अजगर हवाईअड्डा के चिकेन शॉप पहुंच गए. विशाल अजगर को जिसने भी देखा वो पहले चौका, लेकिन फिर हंसी ठिठोली करते हुए यही कहता दिखा कि अजगर को चिकन पसंद है. वन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया. अजगर की लंबाई तकरीबन 12 से 14 फीट की थी. रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने जटाशंकर जंगल में अजगर को छोड़ दिया.

raw
raw

अजगर के रेस्क्यू की दूसरी घटना
वहीं अजगर मिलने की दूसरी घटना वाल्मीकिनगर के एनपीसीसी निवासी स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार सिंह के यहां घटी. परिजनों ने बताया कि जैसे ही सोकर सुबह उठे तभी एक विशालकाय अजगर कमरे में घुसा हुआ था. जिसको देखकर अफरातफरी मच गई और फिर वनविभाग को सूचित किया गया. तब वनकर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू किया.

पश्चिमी चंपारणः इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के जंगल के जीव कई बार घूमते-फिरते भोजन खोजते रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. वहीं अगर मौसम बारिशों वाला हो तो, जंगलों में बिलों में रहनेवालें जीवों के लिए बाहर निकलना मजबूरी हो जाता है. वाल्मीकिनगर जंगल का हाल भी इन दिनों कुछ ऐसा ही हैं. लिहाजा जंगल के भारी भरकम जीव भी खाने की तजाश में रेंगते हुए रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. वाल्मीकिनगर के हवाईअड्डा स्थित एक चिकन शॉप से विशाल अजगर की एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है.

valmikinagar
अजगर को रेस्क्यू करते वन विभाग के कर्मी

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में दिखे 2 विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

बारिश के कारण रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे जंगली जीव
यास तूफान के कारण वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में जलजमाव में अपना बिल खो चुके अजगर हवाईअड्डा के चिकेन शॉप पहुंच गए. विशाल अजगर को जिसने भी देखा वो पहले चौका, लेकिन फिर हंसी ठिठोली करते हुए यही कहता दिखा कि अजगर को चिकन पसंद है. वन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया. अजगर की लंबाई तकरीबन 12 से 14 फीट की थी. रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने जटाशंकर जंगल में अजगर को छोड़ दिया.

raw
raw

अजगर के रेस्क्यू की दूसरी घटना
वहीं अजगर मिलने की दूसरी घटना वाल्मीकिनगर के एनपीसीसी निवासी स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार सिंह के यहां घटी. परिजनों ने बताया कि जैसे ही सोकर सुबह उठे तभी एक विशालकाय अजगर कमरे में घुसा हुआ था. जिसको देखकर अफरातफरी मच गई और फिर वनविभाग को सूचित किया गया. तब वनकर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.