वैशाली: हाजीपुर के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के शाहपुर दियारा इलाके में एक युवक रवि रंजन की उसके घर में घुसकर गोली मार दी गई. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. यह हत्या पुरानी रंजिश में की गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
बता दें कि युवक को गोली लगने के बाद आनन-फानन में उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां ने बताया कि बाइक पर सवार 2 अपराधी आए थे. उसने मेरे बेटे के बारे में पूछा और उसके सामने आने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि अवैध कारोबार का विरोध करने के कारण उसके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि किसी हत्या के मामले में वो नामजद था. उसी हत्या के प्रतिशोध में रवि रंजन की हत्या की गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सदर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, उन्होंने बताया कि पूर्व में मृतक के घर के पड़ोस में रहने वाले किसी युवक की डेड बॉडी मिली थी. जिस घटना में वह नामजद भी था. पुलिस हरेक पहलू पर छानबीन करेगी.