वैशाली: बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में गिट्टी ढोने वाले लोडर (जेसीबी) ने एक बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत (Youth Died In Road Accident) हो गई, जबकि बाइक पर बैठी तीन बच्ची घायल हो गई. सभी घायल बच्चियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना सराय हरौली पथ पर अररा गांव के पास की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजीत कुमार अपने ससुराल आया था और बच्चों के जिद करने पर घुमाने के लिए बाइक से निकला था. इसी बीच हवा लेने आए जेसीबी से बाइक की टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत: हादसे के बाद आनन-फानन में सभी को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां संजीत को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल बच्चीयों का इलाज चल रहा है. मृतक संजीत कुमार बेलसर ओपी क्षेत्र के मौना गांव का रहनेवाला था. मंगलवार को वह अपने ससुराल आया था और ससुराल के पड़ोस की तीन बच्चीयों को घुमाने के लिए लेकर जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस लोडर चालक की तलाश भी कर रही है. बताया जा रहा है कि हरौली के शहबाजपुर में चल रहे हनुमान ट्रेडर्स के लिए लोडर गिट्टी ढोने का काम करता है.
परिजनों में मचा कोहराम: बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया. स्थानीय संजीव कुमार ने बताया कि यहां पर लोडर हवा लेने आया था. हवा लेकर यह निकला कि बाइक उधर से आ गया दोनों और आमने-सामने टकरा गई. यहां के दामाद थे. श्री हनुमान का लोडर था. वहीं एक और स्थानीय अखिलेश कुमार ने कहा कि कार्ड बांटने आए हुए थे. अपने ससुराल में बच्चा लोग बोला कि घुमा दीजिए. इसी बीच में लोडर और बाइक आमने-सामने टकरा गया और बहुत बड़ी घटना हो गई.
"कार्ड बांटने आए हुए थे, अपने ससुराल में बच्चा लोग बोला कि घुमा दीजिए. इसी बीच में लोडर और बाइक आमने-सामने टकरा गया. बहुत बड़ी घटना हो गई."- अखिलेश कुमार, स्थानिए
"यहां पर लोडर हवा लेने आया था. हवा लेकर यह निकला कि बाइक उधर से आ गया दोनों और आमने-सामने टकरा हो गई. यहां के दामाद थे. श्री हनुमान का लोडर था." - संजीत कुमार, स्थानिए