वैशाली: जिले के धनुषी गांव में 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने लालगंज हाजीपुर मुख्य मार्ग को धनुषी गांव में जाम कर दिया. जिस कारण लालगंज-हाजीपुर मार्ग पर यातायात घंटों ठप हो गया.
गांव में अफरा-तफरी
घटना के बाद करतहां थाना क्षेत्र के धनुषी गांव में अफरा-तफरी मच गई. बिजली प्रभावित 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से संजय दास बुरी तरह से घायल हो गया. घायल संजय दास को परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुआवजे की मांग
संजय दास की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ लालगंज-हाजीपुर मार्ग को धनुषी गांव में जाम कर दिया. जिस कारण लालगंज-हाजीपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही करतहां थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया गया. मृतक संजय दास के परिजनों को उचित मुआवजे का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद लोगों को सड़क से हटाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.