वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के मोहज्मा गांव में एक महिला की पिटाई (Woman thrashed in Vaishali) करने तथा उसके घर में आग लगाने का मामला सामने आया है. उसका घर जलकर राख हो गया. पिटाई से महिला बूरी तरह जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने 12 लोगों के खिलाफ महुआ थाना में प्राथमिकी (Mahua police station) दर्ज कराई है.
बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पहले तो महिला की जमकर पिटाई की गई. उसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया गया. हालांकि ग्रामीणों ने आग काबू पा लिया लेकिन तब तक घर पूरी तरह जल चुका था. घर जलने का एक वीडियो वायरल हुआ है. घटना को लेकर महिला के पुत्र ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी पट्टीदार एक दर्जन की संख्या में आए और उन्हें जान से मारने की नियत से घर पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: चरित्र का शक, मधेपुरा में पंचायत के फरमान पर महिला को अर्धनग्न कर पीटा
इसके कारण घर के लोग डर कर छिप गए लेकिन इस दौरान आरोपियों ने उसकी मां की पिटाई कर दी. उन्होंने जाते-जाते घर में आग लगा दी. इस मामले में एक दर्जन लोगों के खिलाफ महुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. इसको लेकर पूर्व में केस दर्ज है. उसी मामले को लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: पटना में महिला पार्षद को जान से मारने की धमकी, CM से लगायी सुरक्षा की गुहार
इस विषय में पीड़ित राजेश्वर पंडित ने बताया कि आरोपियों ने 10 से 12 लोगों के साथ घर पर धावा बोल दिया था. वे राजेश्वर राय को मारने के लिए को खोज रहे थे. जब वह नहीं गया तो उसकी मां को पीट दिया गया और घर में आग लगा दी. ग्रामीणों ने किसी तरह आग को नियंत्रित किया. उसकी मां को लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP