ETV Bharat / state

वैशाली में फूल तोड़ने बाहर निकले मां-बेटे पर अपराधियों ने चलाई गोली, महिला बुरी तरह जख्मी - Firing on Mother And Son

वैशाली में बेटे के साथ फूल तोड़ने गई महिला को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी (Woman Injured After Being Shot in Vaishali ) कर दिया. इस घटना में बेटा बाल-बाल बच गया. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में बदमाशों ने मां बेटे को मारी गोली
वैशाली में बदमाशों ने मां बेटे को मारी गोली
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Sep 18, 2022, 8:09 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराध (Crime in Vaishali) का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रविवार अहले सुबह मां-बेटे पर गोलीबारी (Firing in Vaishali ) की एक घटना सामने आई है. इस घटना में मां बुरी तरह घायल हो गई. महिला अपने बेटे के साथ सुबह सूरज निकलने से पहले फूल तोड़ने गई थी. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन दोनों से लूटपाट की कोशिश की और इस दौरान मां-बेटे पर गोली चला दी. इस घटना में बेटा बाल-बाल बच गया. महिला के सीने में गोली लगी है. महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना बराटी ओपी क्षेत्र के अंधरावर गांव की है.

ये भी पढ़ेंः वैशाली के सादुल्लापुर में भिड़े दो पक्ष.. दर्जनों राउंड चली गोलियां.. जमकर हुई बमबाजी

वैशाली में बदमाशों ने मां बेटे को मारी गोली

गश्ती गाड़ी आता देख मार दी गोलीः घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि 46 वर्षीय बेबी देवी अपने बेटे मनीष के साथ अहले सुबह घर से फूल तोड़ने के लिए निकली थी. इसी बीच सुनसान इलाका देख कर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी मां बेटे से मोबाइल छिनने लगे. तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी आता देख अपराधियों ने महिला को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल महिला को बेटे ने पुलिस की सहायता से सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां महिला के प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

''हमलोग प्रतिदिन की भांति सुबह में फूल तोड़ने के लिए घर से निकलते थे इसी क्रम में निकले थे. अज्ञात नंबर के बाइक से 3 आदमी आगे पीछे कर रहा था. हम लोगों के पास बाइक रोककर मोबाइल मंगा और मम्मी का चैन. चैन दे रहे थे इसी बीच एक थप्पड़ मारा तभी पुलिस की आती हुई गश्ती गाड़ी देख कर हड़बड़ा गया और मां को गोली मारकर फरार हो गया''-मनीष कुमार, जख्मी का पुत्र

मोबाइल और चेन छीनने की कर रहे थे कोशिशः इस मामले में घटना के चश्मदीद व महिला के साथ फूल तोड़ने निकले उनके पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन की तरह सुबह में फूल तोड़ने के लिए घर से निकले थे. इसी क्रम में अज्ञात नंबर के बाइक से तीन आदमी पीछा कर रहा था. हम लोगों के पास बाइक रोककर मोबाइल और मम्मी का चेन मांगा. चेन दे ही रहे थे इसी बीच एक थप्पड़ मारा. तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी आता देख कर हड़बड़ा गया और मां को गोली मारकर फरार हो गया. वही पुलिस गाड़ी पर गश्ती कर रहे एएसआई विनय कुमार ने घटना के बारे में बताया कि हमलोग गश्ती पर जा रहे थे. उसी समय फूल तोड़ने के दौरान युवक और उसकी मां से कुछ अपराधी मोबाइल छीन रहा था. मोबाइल नहीं देने पर अपराधियों के पास कट्टा था उससे गोली चला दी और गश्ती गाड़ी आता देख सभी भाग खड़े हुए.

वैशाली में अपराधी दे रहे पुलिस को चुनौतीः वैशाली में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना मां-बेटे पर गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय रास्ते से गुजर रही पुलिस की गश्ती गाड़ी ने घायल महिला को सदर अस्पताल ने भर्ती कराया यहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. गोली महिला की सीने में लगी है. महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस इलाके में अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

आज पुत्र के लिए माताएं रखती हैं जिउतिया व्रतः आज ज्यादातर माताएं अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए जिउतिया का निर्जला व्रत रखती हैं. यह व्रत पितरों को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. जिससे पुत्रों की आयु बढ़े और पितर उनकी हर मुसीबत में रक्षा करें. वहीं जिउतिया के दिन पुत्र की लंबी आयु के लिए व्रत रखने वाली एक मां को पुत्र के सामने ही अपराधियों ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया है, जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

"गश्ती में हम जा रहे थे उसी समय फूल तोड़ने के दौरान उनका मोबाइल छीन रहा था. मोबाइल नहीं दिए इसी में उसके पास कटा था वह चला दिया. गस्ती गाड़ी देखा आते हुए तो भाग चला. बाइक सवार अपराधी था" -विनय कुमार, एएसआई, बराटी ओपी

ये भी पढ़ेंः वैशाली में अश्लील डांस देखने को लेकर दो पक्षों में विवाद.. गोलियों से थर्राया इलाका

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराध (Crime in Vaishali) का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रविवार अहले सुबह मां-बेटे पर गोलीबारी (Firing in Vaishali ) की एक घटना सामने आई है. इस घटना में मां बुरी तरह घायल हो गई. महिला अपने बेटे के साथ सुबह सूरज निकलने से पहले फूल तोड़ने गई थी. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन दोनों से लूटपाट की कोशिश की और इस दौरान मां-बेटे पर गोली चला दी. इस घटना में बेटा बाल-बाल बच गया. महिला के सीने में गोली लगी है. महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना बराटी ओपी क्षेत्र के अंधरावर गांव की है.

ये भी पढ़ेंः वैशाली के सादुल्लापुर में भिड़े दो पक्ष.. दर्जनों राउंड चली गोलियां.. जमकर हुई बमबाजी

वैशाली में बदमाशों ने मां बेटे को मारी गोली

गश्ती गाड़ी आता देख मार दी गोलीः घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि 46 वर्षीय बेबी देवी अपने बेटे मनीष के साथ अहले सुबह घर से फूल तोड़ने के लिए निकली थी. इसी बीच सुनसान इलाका देख कर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी मां बेटे से मोबाइल छिनने लगे. तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी आता देख अपराधियों ने महिला को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल महिला को बेटे ने पुलिस की सहायता से सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां महिला के प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

''हमलोग प्रतिदिन की भांति सुबह में फूल तोड़ने के लिए घर से निकलते थे इसी क्रम में निकले थे. अज्ञात नंबर के बाइक से 3 आदमी आगे पीछे कर रहा था. हम लोगों के पास बाइक रोककर मोबाइल मंगा और मम्मी का चैन. चैन दे रहे थे इसी बीच एक थप्पड़ मारा तभी पुलिस की आती हुई गश्ती गाड़ी देख कर हड़बड़ा गया और मां को गोली मारकर फरार हो गया''-मनीष कुमार, जख्मी का पुत्र

मोबाइल और चेन छीनने की कर रहे थे कोशिशः इस मामले में घटना के चश्मदीद व महिला के साथ फूल तोड़ने निकले उनके पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन की तरह सुबह में फूल तोड़ने के लिए घर से निकले थे. इसी क्रम में अज्ञात नंबर के बाइक से तीन आदमी पीछा कर रहा था. हम लोगों के पास बाइक रोककर मोबाइल और मम्मी का चेन मांगा. चेन दे ही रहे थे इसी बीच एक थप्पड़ मारा. तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी आता देख कर हड़बड़ा गया और मां को गोली मारकर फरार हो गया. वही पुलिस गाड़ी पर गश्ती कर रहे एएसआई विनय कुमार ने घटना के बारे में बताया कि हमलोग गश्ती पर जा रहे थे. उसी समय फूल तोड़ने के दौरान युवक और उसकी मां से कुछ अपराधी मोबाइल छीन रहा था. मोबाइल नहीं देने पर अपराधियों के पास कट्टा था उससे गोली चला दी और गश्ती गाड़ी आता देख सभी भाग खड़े हुए.

वैशाली में अपराधी दे रहे पुलिस को चुनौतीः वैशाली में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना मां-बेटे पर गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय रास्ते से गुजर रही पुलिस की गश्ती गाड़ी ने घायल महिला को सदर अस्पताल ने भर्ती कराया यहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. गोली महिला की सीने में लगी है. महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस इलाके में अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

आज पुत्र के लिए माताएं रखती हैं जिउतिया व्रतः आज ज्यादातर माताएं अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए जिउतिया का निर्जला व्रत रखती हैं. यह व्रत पितरों को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. जिससे पुत्रों की आयु बढ़े और पितर उनकी हर मुसीबत में रक्षा करें. वहीं जिउतिया के दिन पुत्र की लंबी आयु के लिए व्रत रखने वाली एक मां को पुत्र के सामने ही अपराधियों ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया है, जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

"गश्ती में हम जा रहे थे उसी समय फूल तोड़ने के दौरान उनका मोबाइल छीन रहा था. मोबाइल नहीं दिए इसी में उसके पास कटा था वह चला दिया. गस्ती गाड़ी देखा आते हुए तो भाग चला. बाइक सवार अपराधी था" -विनय कुमार, एएसआई, बराटी ओपी

ये भी पढ़ेंः वैशाली में अश्लील डांस देखने को लेकर दो पक्षों में विवाद.. गोलियों से थर्राया इलाका

Last Updated : Sep 18, 2022, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.