ETV Bharat / state

वैशाली में करंट लगने से महिला की मौत, पड़ोसी पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी FSL की टीम - Bihar News

Woman Died In Vaishali: बिहार के वैशाली में करंट लगने से महिला की मौत हो गई. महिला का शव खेत में मिला है. परिजनों की ओर से अपने पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच के लिए FSL की टीम को बुलायी है. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली में करंट लगने से महिला की मौत
वैशाली में करंट लगने से महिला की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 6:51 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. घटना जिले के पातेपुर की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान राजन कुमार साहनी की पत्नी चंदा देवी के रूप में की गई है. परिजनों को आशंका है कि उसके पड़ोसी ने महिला की पीट पीटकर और करंट लगाकर हत्या कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के लिए FSL की टीम को बुलायी है.

जांच में जुटी FSL की टीमः परिजनों के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के बकाढ पंचायत में शनिवार देर शाम महिला शौच के लिए घर से गई थी. खेत में पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की और करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी. इस विषय में पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण का कहना है कि घटना की जांच के लिए FSL की टीम को बुलायी गई है. जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है.

हर एंगल से जांच कर रही पुलिसः सूत्रों की माने तो दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले को कुछ स्थानीय लोग रफा-दफा करने के लिए पंचायती भी कर रहे हैं. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. परिजनों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया है. पुलिस घटना को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है.

"एक महिला की करंट से मौत की सूचना मिली थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलायी है. हर पहलुओं पर जांच में जुट गई है." -शिवेंद्र नारायण, थाना अध्यक्ष पातेपुर

वैशालीः बिहार के वैशाली में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. घटना जिले के पातेपुर की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान राजन कुमार साहनी की पत्नी चंदा देवी के रूप में की गई है. परिजनों को आशंका है कि उसके पड़ोसी ने महिला की पीट पीटकर और करंट लगाकर हत्या कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के लिए FSL की टीम को बुलायी है.

जांच में जुटी FSL की टीमः परिजनों के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के बकाढ पंचायत में शनिवार देर शाम महिला शौच के लिए घर से गई थी. खेत में पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की और करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी. इस विषय में पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण का कहना है कि घटना की जांच के लिए FSL की टीम को बुलायी गई है. जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है.

हर एंगल से जांच कर रही पुलिसः सूत्रों की माने तो दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले को कुछ स्थानीय लोग रफा-दफा करने के लिए पंचायती भी कर रहे हैं. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. परिजनों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया है. पुलिस घटना को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है.

"एक महिला की करंट से मौत की सूचना मिली थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलायी है. हर पहलुओं पर जांच में जुट गई है." -शिवेंद्र नारायण, थाना अध्यक्ष पातेपुर

यह भी पढ़ेंः

Vaishali News: पोखर में डूबने से किशोर की मौत, एक दिन बाद मिला शव, प्रतिमा विसर्जन में हुआ हादसा

'अपना दरोगई अपने पास रखिए', बीच सड़क पर भिड़े पुलिस अधिकारी और सिपाही, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.