वैशाली: बिहार के वैशाली में महिला की लाठी से पीट-पीटकर हत्या (Murder In Vaishali) कर दी गयी. महिला के देवर ने घटना को अंजाम दिया है. वह अपने भाभी-भईया की लड़ाई-झगड़े से तंग आ चुका था. जिससे परेशान होकर उसने अपनी भाभी की लाठी से पिटाई कर बुरी तरह से लहुलूहान कर दिया. जख्मी भाभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर पंचायत की है. पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Bettiah News: बगहा में मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव
पति-पत्नी में रोज होता था झगड़ा: बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर पंचायत वार्ड संख्या 8 निवासी वीरेंद्र दास की अपनी पत्नी सुधा देवी के साथ रोज-रोज लड़ाई होती थी. इस बात से देवर धर्मेंद्र राम काफी परेशान था. बीते मंगलवार को भी दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी दरमियान देवर धर्मेंद्र राम ने लाठी से मार कर भाभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर गए.
पुलिस ने किया आरोपी देवर को गिरफ्तार: हाजीपुर सदर अस्पताल में घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमएसएच रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में महिला की रास्ते में मौत हो गयी. परिजन उसके शव को लेकर गांव पहुंचे और घटना की सूचना बिदुपुर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी देवर को भी गिरफ्तार कर लिया.
"घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. जहां भागने के क्रम में आरोपी देवर धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछता से क्रम में उसने बताया कि उसके भैया और भाभी दोनों आपस में झगड़ा कर रहे थे. जिसके कारण उसने लाठी मारकर भाभी को जख्मी कर दिया था. जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई" - फैयाज हुसैन, थाना अध्यक्ष बिदुपुर
भाभी-भैया के झगड़े से था देवर परेशान: पुलिस ने जब आरोपी धर्मेंद्र राम से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने भैया और भाभी के झगड़े से काफी परेशान था. इसी गुस्से में उसने लाठी चला दिया था. बिदुपुर थाना अध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि आरोपी देवर धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने भाभी को लाठी से मरने के आरोप को स्वीकार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय अभिषेक कुमार का भी कहना है कि आरोपी देवर ने ही लाठी से हमला किया था.