वैशाली: बिहार के वैशाली जिला का मुख्यालय हाजीपुर में मॉनसून की पहली मूसलाधार बारिश (First Monsoon Rain In Hajipur) से शहर का हाल बेहाल हो गया. शहर के कई सड़कों और मोहल्लो में जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. हाजीपुर में देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद के मुस्तैदी की पोल खोल दी है. जिसके कारण जिला अस्पताल रोड में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. लेकिन इसी बीच लोग आने जाने को मजबूर है.
ये भी पढे़ं- Patna News: पहली बारिश में खुली नगर निगम की पोल, एयरपोर्ट जानेवाली सभी VIP सड़क पर भारी जलजमाव
पहली बारिश में पानी-पीनी हुआ हाजीपुर: सीजन की पहली बारिश में हाजीपुर जिला अस्पताल में भी जल भराव हो गया. अस्पताल के OT वार्ड में जलजमाव हो गया है. जिसके चलते मरीज और उनके परिजन पानी के बीच से ही आते-जाते दिख रहे हैं. अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीज के परिजनों ने कहा कि बारिश के कारण अस्पताल में पानी लग गया है और इलाज करवाने के लिए पानी में ही आना जाना पड़ रहा है.
"मेरी टीम घूम-घूम कर पूरे शहर का मुआयना कर रही है. सदर अस्पताल में ज्यादा पानी नहीं लगा है. हम खुद जाकर देख रहे हैं और जल्द से जल्द पानी बाहर निकले, इसकी व्यवस्था करेंगे. नगर परिषद हर संभव प्रयास कर रही है. जिससे लोगों को राहत मिले."- पंकज कुमार, कार्यपालक अधिकारी, नगर परिषद हाजीपुर
"हाथ टूट गया था. इलाज के लिए सदर अस्पताल में आए थे. यहां पानी लगा है. आने-जाने में बहुत परेशानी है. पानी लगा हुआ है. पानी आर-पार करके जाना पड़ रहा है. पेशेंट को पानी में ही ले जाना पड़ता है. पानी में सिरिंच कचरा सब इतना लगा हुआ है कि इसमें अप-डाउन कर रहा है. यहां बारिश होते ही पानी लग जाता है."- मिथुन कुमार, परिजन
"हम आए थे. मारपीट की घटना हुई थी. मुखिया को वोट नहीं किए थे. इसी वजह से मारपीट किया था. उसके बाद सदर अस्पताल में दिखाने आए. अस्पताल में पानी जमा है. पानी को लेकर हम लोग तबाह हैं."- विपिन कुमार, परिजन
बारिश से अस्पताल में जलजमाव की स्थिति: कहा जा सकता है कि जब चंद घंटों की बारिश में पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया. लोग परेशान हो गए है तो अभी पूरा मानसून बाकी है. आगे अगर बारिश तेज होती है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर की हालत क्या होगी. फिलहाल कई इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है.