ETV Bharat / state

वैशाली: ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, पुलिस ने बचाई जान

एसडीपीओ राघव दयाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो और संतलाल पासवान के बयान के आधार पर नामजद और अज्ञात अभियुक्तों पर कार्रवाई जारी है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:06 AM IST

वैशाली: एक बार फिर भीड़ के आतंक का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो वैशाली जिले के फतेहपुर गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ ग्रामीण बेरहमी से युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. युवक को पेड़ से बांधकर घंटों तक पीटा गया. इसके बावजूद भी उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया.

हत्या का आरोपी है युवक
दरअसल, गांव का संतलाल पासवान नामक व्यक्ति हत्या के मामले का आरोपी है. 3 महीने जेल में रहने के बाद वह हाल ही में जेल से छूटकर गांव आया. बताया जा रहा है कि दोबारा उसने गांव के एक अन्य व्यक्ति को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने की कोशिश की, जिससे ग्रामीण उग्र हो गए.

वायरल वीडियो पर पुलिस का बयान

सूचना पाकर पहुंची पुलिस
आक्रोशित लोगों ने संतलाल पासवान को खजूर के पेड़ से बांधा और बेरहमी से उसकी पिटाई की. पिटाई करने वालों में ज्यादा संख्या महिलाओं की दिख रही है. हालांकि, वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

शिकायत दर्ज कर कार्रवाई जारी
मामले पर जब एसडीपीओ राघव दयाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो और संतलाल पासवान के बयान के आधार पर नामजद और अज्ञात अभियुक्तों पर कार्रवाई जारी है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

डिस्कलेमर: 'ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है'

वैशाली: एक बार फिर भीड़ के आतंक का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो वैशाली जिले के फतेहपुर गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ ग्रामीण बेरहमी से युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. युवक को पेड़ से बांधकर घंटों तक पीटा गया. इसके बावजूद भी उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया.

हत्या का आरोपी है युवक
दरअसल, गांव का संतलाल पासवान नामक व्यक्ति हत्या के मामले का आरोपी है. 3 महीने जेल में रहने के बाद वह हाल ही में जेल से छूटकर गांव आया. बताया जा रहा है कि दोबारा उसने गांव के एक अन्य व्यक्ति को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने की कोशिश की, जिससे ग्रामीण उग्र हो गए.

वायरल वीडियो पर पुलिस का बयान

सूचना पाकर पहुंची पुलिस
आक्रोशित लोगों ने संतलाल पासवान को खजूर के पेड़ से बांधा और बेरहमी से उसकी पिटाई की. पिटाई करने वालों में ज्यादा संख्या महिलाओं की दिख रही है. हालांकि, वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

शिकायत दर्ज कर कार्रवाई जारी
मामले पर जब एसडीपीओ राघव दयाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो और संतलाल पासवान के बयान के आधार पर नामजद और अज्ञात अभियुक्तों पर कार्रवाई जारी है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

डिस्कलेमर: 'ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है'

Intro:वैशाली जिला के फतेहपुर गांव में एक व्यक्ति को खजूर के पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई किए जाने का एक खौफनाक वीडियो वायरल हुआ है।


Body:दरअसल संतलाल पासवान नामक यह व्यक्ति हत्या के मामले का आरोपी है और 3 महीने जेल में रहने के बाद हाल ही में जेल से छूट कर गावँ आया था। गावँ में फिर एक व्यक्ति को चाकू दिखा कर डरा रहा था इसी पर ग्रामीण उग्र हो गए और पकर कर खजूर के पेड़ में बांध कर जम कर पिटाई करने लगा। इस वीडियो में  साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह संतलाल पासवान को पेड़ में बांधा गया है और फिर उसे बेरहमी से पिटाई की जा रही है खास बात यह है कि पिटाई करने वालों में  महिलाएं भी शामिल है बताया जाता है कि कई घंटों तक व्यक्ति की पिटाई की गई लेकिन कोई बचाने वाला सामने नहीं आया।


Conclusion:बदरहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर घायल संतलाल पासवान को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है वहीं एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया की इस मामले में मामला दर्ज कर ली गई है वायरल वीडियो और संतलाल पासवान के बयान के आधार पर नामजद और अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।

बाईट -- राघव दयाल -- एडीपीओ सदर

नोट -- पिटाई का वायरल वीडियो पर्सनल व्हाट्सएप्प पर भेज दिए है प्लीज वीडियो वही से उठा लीजिए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.