ETV Bharat / state

वैशाली में दो पक्षों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन लोग घायल - गोली लगने से 1 व्यक्ति घायल

सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. वहीं, इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई. जिसमें गोली लगने से 1 व्यक्ति घायल हो गया.

दो पक्षों में हिंसक झड़प
दो पक्षों में हिंसक झड़प
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:48 PM IST

वैशाली: हाजीपुर में लॉक डाउन की पाबंदी के बावजूद जमीन कब्जा करने को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. जिसमें फायरिंग और हिंसक झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि हिंसक झड़प में 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. वहीं, इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई. जिसमें गोली लगने से 1 व्यक्ति घायल हो गया. दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायलों के मुताबिक 100 की संख्या में आए लोगों ने धारदार हथियार से वार किया.

vaishali
दो पक्षों में हिंसक झड़प

पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल दल बल के साथ अस्पताल पहुंचकर के घायलों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि एक पक्ष की ओर से 4 लोग और दूसरे पक्ष की ओर से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.

वैशाली: हाजीपुर में लॉक डाउन की पाबंदी के बावजूद जमीन कब्जा करने को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. जिसमें फायरिंग और हिंसक झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि हिंसक झड़प में 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. वहीं, इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई. जिसमें गोली लगने से 1 व्यक्ति घायल हो गया. दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायलों के मुताबिक 100 की संख्या में आए लोगों ने धारदार हथियार से वार किया.

vaishali
दो पक्षों में हिंसक झड़प

पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल दल बल के साथ अस्पताल पहुंचकर के घायलों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि एक पक्ष की ओर से 4 लोग और दूसरे पक्ष की ओर से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.