वैशाली: बिहार के वैशाली में एक युवक का दबंगई करते हुए वीडियो सामने आया है. युवक ने एक हाथ मे पिस्टल और दूसरे हाथ मे तलवार पकड़ रखा है. वह हथियार दिखाकर लोगों को धमकाने की कोशिश कर रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Vaishali Viral Video) हो रहा है. ये मामला पातेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Bettiah Child trafficking Case: बेतिया में डॉक्टर ही कर रहा शिशु तस्करी! VIDEO वायरल
नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप: युवक पर एक घर में घुसकर पहले पिस्टल से फायरिंग और फिर हथियार का भय दिखाकर नाबालिग लड़की के अपहरण का प्रयास करने का आरोप है. पीड़ित लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी युवक को धक्का देकर मौके से भाग निकली. आरोपी ने काफी दूर तक नाबालिग का पीछा भी किया. इसको लेकर पीड़ित लड़की के दादा ने पातेपुर थाने में आवेदन देकर छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथिमिकी दर्ज कराई है.
"एक नाबालिग के अपहरण का प्रयास करने संबंधी आवेदन थाने में दिया गया. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही आरोपितों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. इस विषय मे एक वीडियो वायरल होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है. उसकी जांच भी कराई जा रही है" - राम शंकर कुमार, थानाध्यक्ष पातेपुर.
पुलिस थाने में आधा दर्जन पर मामला दर्ज: पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज कर ली है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लड़की दादा ने थाने में दिए आवेदन में बताया गया कि उसकी पोती आंगन में काम कर रही थी. तभी आरोपी आधा दर्जन लड़के के साथ हाथ में पिस्टल और धारदार हथियार तलवार लेकर आंगन में घुसता है. वह नाबालिग लड़की को पकड़ कर बाहर ले जाने की कोशिश करता है. जिसका विरोध करने आरोपी पिस्टल से फायरिंग करता है.
फायरिंग कर मौके से फरार हो गए आरोपी: फायरिंग की आवाज से आसपास के लोग जुट जाते हैं. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले को लेकर पातेपुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि एक नाबालिग के अपहरण का प्रयास करने संबंधी आवेदन थाने में दिया गया. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वायरल वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है.
हालांकि, यह वीडियो एक महीना पुराना बताया जा रहा है. थाने में दिए आवेदन के अनुसार यह घटना 4 नवम्बर 2022 को संध्या करीब 5 बजे की बतायी गयी है. मामला 29 जनवरी 2023 को दर्ज किया गया.