वैशाली: मजदूरी मिलने से मजदूर की खुशी का ठिकाना ना था. वह खुशी-खुशी बताता है कि काम किए हैं तो ये मिला है. इस दौरान मजदूर ने अपनी मजदूरी एक गमछे में छिपायी हुई थी और उसे खोलकर दिखाने से हिचक रहा था. इस हिचकिचाहट का कारण शराबबंदी थी. दरअसल शराब नष्ट करने के लिए मजदूर बुलाए गए थे और उनको मजदूरी के रूप में शराब की बोतलें ले जाने की इजाजत गी. शराबबंदी वाले बिहार में मजदूरी के बदले शराब देने के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
पढ़ें- Vaishali News : शराब के नशे में महिला को छेड़ना मनचलों को पड़ा भारी... ग्रामीणों ने कर दी धुनाई
वैशाली में मजदूरी के बदले शराब: शराब की किस तरीके से बंदरबांट हो रही है, वीडियो से पता चल रहा है. वीडियो वैशाली के महुआ थाना कैंपस का बताया जाता है. एक साथ तीन वीडियो वायरल हुए हैं. तीनों ही वीडियो में शराबबंदी वाले बिहार का भरपूर मजाक उड़ाया जा रहा है. वीडियो के विषय में बताया जा रहा है कि यह वीडियो 21 जनवरी का है.
वायरल वीडियो की जांच जारी: इस विषय में महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि 15 दिनों से शराब नष्ट नहीं किया गया है. यह वीडियो पुराना हो सकता है. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि शराब नष्ट करने का काम पुलिस की देखरेख में और वीडियोग्राफी के साथ की जाती है. इस दौरान एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होती है. ऐसे में इस तरह का मामला सामने आना साफ तौर से प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है.
"बीते 15 दिनों से कोई भी शराब नष्ट नहीं किया गया है. यह वीडियो पुराना हो सकता है. वायरल वीडियो की पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद ही कुछ भी अस्पष्ट कहा जा सकता है. वीडियो में शराब के साथ दिखने वाले मजदूर प्रतीत हो रहे हैं मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. देखने से यह वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है जिसे किसी साजिश के तहत भी बनाया गया हो सकता है. तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है" - प्रभात रंजन सक्सेना थानाध्यक्ष महुआ
"काम किए हैं. काम के बदले मिला है. दो बोतल है. बोला गया है ले जाने के लिए."- मजदूर
शराब नष्ट करने के दौरान घोर लापरवाही: दरअसल पुलिस जो भी अवैध शराब जब्त करती है उसे नष्ट किया जाता है. महुआ थाना कैंपस में भी शराब नष्ट किया जा रहा था. शराब नष्ट करने के लिए जो मजदूर बुलाए गए थे. उन मजदूरों को पैसे के बदले शराब ले जाने की छूट दे दी गई थी. एक वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि नष्ट किए गए शराब में से शराब की बोतलें उठाई जा रही हैं.
तीन वीडियो के सामने आने से मचा हड़कंप: वहीं दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि पिकअप वैन पर लगे शराब को एक व्यक्ति अपने जैकेट में भर रहा है. वहीं एक और वीडियो में बोरे में शराब को रखा जा रहा है. साथ ही एक कपड़े में लपेटकर शराब की बोतल ले जाई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.