वैशाली: अपने घर शेविंग कराने निकले एक रिटायर्ड शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत (Death Video Of Vaishali Retired Teacher) हो गई है. मृतक की पहचान अंजानपीर चौक के पठान टोली के रहने वाले 65 वर्षीय रिटायर शिक्षक जय प्रकाश के रूप में की गई है. शिक्षक पैदल जा रहे थे तभी, चलती ट्रक ने उनको कुचल दिया. हादसे का लाइव वीडियो (Vaishali Live Death Video) सामने आया है. वीडियो देखने पर ऐसा प्रतित हो रहा है कि जैसे जानबूझकर उसे निशाना बनाया गया था. सीसीटीवी में एक्सीडेंट का पूरा वाक्या कैद होने के बाद इस हादसे को साजिश भी करार दिया जा रहा है.
पढ़ें- LIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत
सीसीटीवी (Accident Caught On CCTV In Vaishali) में दिखाई दे रहा है कि, ट्रक अपने रास्ते को छोड़कर दूसरी ओर जिधर से वह व्यक्ति जा रहा था उधर मुड़ गई थी. यह हादसा हाजीपुर अंजानपीर चौक पर हुआ है. जहां अंजानपीर चौक के पठान टोली के रहने वाले 65 वर्षीय रिटायर शिक्षक जय प्रकाश की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई. जयप्रकाश घर से शेविंग करने निकले थे जहां शेविंग कराने के बाद घर लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ है.
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि, सड़क हादसे में हुई मौत में मृतक की पहचान हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
सड़क हादसे का जो वीडियो सामने आया है उसे देख कई तरह की बातें लोग कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि, यह हादसा अनजाने में हुआ होगा. वहीं कुछ लोगों ने शक जाहिर करते हुए कहा है कि, ट्रक चालक ने जानबूझकर इस हादसे को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस अनुसंधान के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा. लेकिन फिलहाल स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.
मौके पर ही रिटायर्ड शिक्षक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने अंजानपीर चौक (Anjanpeer Chowk Vaishali Death Video) को जाम कर दिया. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. इस दौरान गाड़ियों की लंबी लंबी लाइन लग गई. जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शहर का अंजानपीर चौक बेहद महत्वपूर्ण चौराहा है. जहां से लालगंज होते हुए वैशाली जाने वाली सड़क के अलावा हाजीपुर से छपरा के साथ हाजीपुर शहर की ओर और पटना की ओर जाने वाली सड़क मिलती है. यही कारण है कि, अक्सर यह हादसा होते रहता है. हालांकि छह से ज्यादा ट्रैफिक जवान यहां तैनात रहते हैं. फिर भी आए दिन इस तरह के हादसों की खबरें इस जगह से मिलती रहती हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP