वैशाली: बिहार के वैशाली में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने मिला. वो भी जब भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप में आमने-सामने हो और भारत ने फिर से पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया है. इससे पहले वर्ल्ड कप में हुए सात मुकाबले में से सभी मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की थी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर आठवीं जीत से भारत ने एक इतिहास रच दिया है जिससे क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित है.
वैशाली में भारत की जीत का जश्न: क्रिकेट प्रेमियों का यह उत्साह वैशाली के भगवानपुर में कुछ ज्यादा ही देखने को मिला. जहां क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की पाकिस्तान पर जीत होते ही गांव में दिवाली मनाई, मिठाइयां बांटी, गई लोगों ने घी के दीए जलाए और साथ ही पटाखे फोड़ कर जीत का जश्न मनाया गया. यही नहीं अब लोगों की यह उम्मीद और भी पुख्ता होती जा रही है कि भारत वर्ल्ड कप भी जरूर जीतेगा.
रोहित शर्मा ने लूटी महफील: इस जश्न का नेतृत्व किया क्रिकेट के जबड़ा फैन केदार यादव के नेतृत्व में भगवानपुर के जलकरपुरे गांव में किया गया. इस विषय में केदार यादव ने बताया कि वो लोग खुशी मना रहे हैं कि आज भारत ने पाकिस्तान को हराया हैं और अब विश्व कप को भी जीत लेना है. रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया, भारतीय टीम ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. पाकिस्तान ही नहीं भारत ने सबको हराया है अब विश्व कप पर कब्जा करना है. पाकिस्तान को हराकर काफी खुश हैं और देश गर्व महसूस कर रहा है.
"हम लोग खुशी मना रहे हैं कि आज हमने पाकिस्तान को हराया हैं और अब विश्व कप को जीतना है. रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया, भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए हैं. पाकिस्तान ही नहीं हमने सबको हराया है अब विश्व कप पर कब्जा करना है. पाकिस्तान को हराकर हम काफी खुश है देश गर्व महसूस कर रहा है. साथ ही हर घर में आज घी के दीये जल रहे हैं." - केदार यादव, क्रिकेट प्रेमी