वैशाली: प्रदेश के सभी जिलों में मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी की जा रही है. जिले में भी इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. इसको लेकर डीआरडीए निदेशक डॉ. संजय कुमार निराला ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.
डॉ. संजय कुमार निराला ने कहा कि वैशाली में सभी विभाग मानव श्रृंखला को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. इसको लेकर प्रखंड स्तर तक की तैयारी की जा रही है. दहेजप्रथा उन्मूलन, जल जीवन हरियाली और नशामुक्ती को लेकर जागरूक किया जाएगा. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे. यह मानव श्रृंखला रिकार्ड्स बनाएगा.
ये भी पढ़ें: DM राहुल रंजन महिवाल ने किया मानव श्रृखंला कार्यशाला का उद्घाटन
मानव श्रृंखला को लेकर प्रशासन अलर्ट
बता दें कि जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम, नशामुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी को पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. मानव श्रृंखला का 'रूट' सभी जिलों में तय हो गया है. प्रदेश के आलाधिकारी से लेकर डीएम तक तैयारी में जुटे हुए हैं. इसको लेकर पुलिस विभाग अलर्ट है.