वैशाली: जदयू संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of JDU Parliamentary Party) उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार यात्रा पर हैं. शनिवार को वे वैशाली के हाजीपुर पहुंचे. जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) आरजेडी पर जमकर बरसे और कहा कि राजनीति करने से पहले तेजस्वी और तेज प्रताप को आपस में फरिया लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कुशवाहा ने फिर दोहराया- जातीय जनगणना पर JDU अपने स्टैंड पर कायम, देश की सभी पार्टियां कर रही समर्थन
हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने तेज ब्रदर्स पर जमकर निशाना साधा. राजद को कार्यालय के लिए जमीन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव दोनों युवराज पहले तय कर लें कि उन्हें करना क्या है? दोनों भाइयों को पहले आपस में फरिया लें और कोर्ट कचहरी से निपट लें फिर उसके बाद राजनीति की बात करें. उनके लिए यही बेहतर है.
बता दें कि बिहार में नौ चरण के दौरे पर निकले उपेंद्र कुशवाहा छठे चरण के अंतिम दिन शनिवार को वैशाली पहुंचे थे. जहां पार्टी के पुराने साथी को फिर से पार्टी में लाने तथा नये युवाओं को पार्टी से जोड़ने के मिशन को लेकर गोरौल, भगवानपुर, सराय और हाजीपुर के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्होंने संगठन की मजबूती और जदयू को नंबर वन पार्टी बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें- जेपी और लोहिया को सिलेबस से 'आउट' करने पर कुशवाहा नाराज, बोले- जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि कुछ अधिकारी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते. इसकी मैने तहकीकात की तो मामला सही पाया. इस मामले में हम बात करेंगे. अभी हम पार्टी को मजबूत करने के लिए निकले हैं. हमारी कोशिश है कि जितने पुराने कार्यकर्ता हैं, सभी को फिर से जदयू के साथ जोड़ा जाए.