वैशाली: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्श खत्म होने का नहीं ले रहा है. ऐसे में इस कानून को विरोध में वैशाली के भगवानपुर में आनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शन में राजद कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ मवेशियों के साथ अनोखा प्रदर्शन करते नजर आए.
मवेशियों के साथ प्रदर्शन
बता दें कि भगवानपुर प्रखंड कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ मवेशियों के साथ धरना पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं ने मवेशियों के साथ केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस प्रकार से मवेशियों के पास नागरिकता का कोई प्रूफ नहीं है तो क्या केंद्र सरकार अपने नए नियम के तहत इन मवेशियों को भी देश से बाहर करेगी.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. नागरिकता कानून और एनआरसी पर चुटकी लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कानून जनहित के खिलाफ है. साथ ही केंद्र सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की. बता दें कि विपक्ष की ओर से लगातार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से भी इस कानून की हकीकत लोगों तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह पर जनसभा की जा रही है.