ETV Bharat / state

चिराग को चाचा पशुपति पारस का खुला चैलेंज- 'वो या उनकी मां हाजीपुर से लड़ लें मैं तैयार' - etv news

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को चाचा पशुपति कुमार पारस ने खुला चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि चिराग हों या उनकी मां, कोई भी आकर हाजीपुर से चुनाव लड़ ले, वो इसके लिए तैयार हैं. पढ़ें पूरी खबर

Open challenge to Chirag Paswan
Lok Janshakti Party Ramvilas
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 9:04 AM IST

वैशाली: खबर हाजीपुर से है जहां केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने जमुई सांसद और अपने भतीजे चिराग पासवान को खुला चैलेंज किया है. उन्होंने कहा है कि उनका हाजीपुर से चुनाव लड़ना तय है. अब उनके खिलाफ चिराग पासवान आ जाए या उनकी मां वो तैयार हैं. जनता फैसला कर देगी. वहीं उन्होंने ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के सवाल पर कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहां सिर्फ लालू यादव पर ही नहीं, कई नेताओं पर ईडी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में बढ़ते अपराध के लिए पशुपति पारस भी जिम्मेदार', चाचा पर भड़के चिराग

हाजीपुर से चुनाव लड़ने की दी चुनौती: इससे पहले केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर के सर्किट हाउस पर अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. जहां सबसे पहले चिराग पासवान द्वारा स्थापित रामविलास पासवान के मूर्ति पर उन्होंने माल्यार्पण किया. वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में भतीजे चिराग पासवान को हाजीपुर से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा कि वह आएं या उनकी मां चुनाव लड़ें मैं तो एनडीए का उम्मीदवार हूं, देखते हैं चिराग किस दल से आते है. लेकिन किसी भी दल से आएं जनता फैसला करेगी.

"चिराग पासवान आएं या उनकी मां चुनाव लड़ें मैं तो एनडीए का उम्मीदवार हूं. देखते हैं चिराग किस दल से आते हैं. लेकिन किसी भी दल से आए मैं तैयार हूँ. मैं एनडीए का उम्मीदवार हूँ. जनता फैसला करेगी. जब रामविलास पासवान का शव पटना आया था तो उनकी पहली पत्नी और दोनों पुत्रियों को छूने भी नहीं दिया गया था. चिराग से पूछिए उस दिन उसकी बहन और मां नहीं थीं. उन लोगों को सर्वेंट क्वाटर में रखता था. देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और देश का कानून बड़े से बड़े और छोटे से छोटे के लिए एक ही है. जब आप कानून का पालन नहीं कीजिए तो क्या होगा. सिर्फ लालू जी नहीं देश में दर्जनों लीडर हैं जिसके यहां ईडी का छापा पड़ रहा है" - पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

रामविलास पासवान के अपमान का लगाया आरोप: सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने रामविलास पासवान को अपमानित करने का आरोप चिराग पासवान पर लगाया. उन्होंने कहा की तीन जगहों पर रामविलास पासवान की प्रतिमा आनन फानन में लगा दिया गया. लेकिन कहीं शेड नहीं है, तो कहीं प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा की हाजीपुर में लगे प्रतिमा के ऊपर शेड लगवाने में जितना पैसा लगेगा वह अपने वेतन से देंगे और प्रतिमा पर शेड लगवाया जाएगा.

'तब भैया की पहली पत्नी को सर्वेंट क्वाटर में ठहराया': पशुपति कुमार पारस यहीं नहीं रुके, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब रामविलास पासवान का शव पटना आया था तो उनकी पहली पत्नी और दोनों पुत्रियों को छूने भी नहीं दिया गया था. चिराग से पूछिए उस दिन उसकी बहन और मां नहीं थी. उन लोगों को सर्वेंट क्वाटर में रखता था. वहीं उन्होंने एक अन्य सवाल के जबाब में कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और देश का कानून बड़े से बड़े और छोटे से छोटे के लिए एक ही है. जब आप कानून का पालन नहीं कीजिए तो क्या होगा. सिर्फ लालू जी नहीं देश में दर्जनों लीडर हैं जिसके यहां ईडी का छापा पड़ रहा है.

वैशाली: खबर हाजीपुर से है जहां केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने जमुई सांसद और अपने भतीजे चिराग पासवान को खुला चैलेंज किया है. उन्होंने कहा है कि उनका हाजीपुर से चुनाव लड़ना तय है. अब उनके खिलाफ चिराग पासवान आ जाए या उनकी मां वो तैयार हैं. जनता फैसला कर देगी. वहीं उन्होंने ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के सवाल पर कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहां सिर्फ लालू यादव पर ही नहीं, कई नेताओं पर ईडी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में बढ़ते अपराध के लिए पशुपति पारस भी जिम्मेदार', चाचा पर भड़के चिराग

हाजीपुर से चुनाव लड़ने की दी चुनौती: इससे पहले केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर के सर्किट हाउस पर अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. जहां सबसे पहले चिराग पासवान द्वारा स्थापित रामविलास पासवान के मूर्ति पर उन्होंने माल्यार्पण किया. वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में भतीजे चिराग पासवान को हाजीपुर से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा कि वह आएं या उनकी मां चुनाव लड़ें मैं तो एनडीए का उम्मीदवार हूं, देखते हैं चिराग किस दल से आते है. लेकिन किसी भी दल से आएं जनता फैसला करेगी.

"चिराग पासवान आएं या उनकी मां चुनाव लड़ें मैं तो एनडीए का उम्मीदवार हूं. देखते हैं चिराग किस दल से आते हैं. लेकिन किसी भी दल से आए मैं तैयार हूँ. मैं एनडीए का उम्मीदवार हूँ. जनता फैसला करेगी. जब रामविलास पासवान का शव पटना आया था तो उनकी पहली पत्नी और दोनों पुत्रियों को छूने भी नहीं दिया गया था. चिराग से पूछिए उस दिन उसकी बहन और मां नहीं थीं. उन लोगों को सर्वेंट क्वाटर में रखता था. देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और देश का कानून बड़े से बड़े और छोटे से छोटे के लिए एक ही है. जब आप कानून का पालन नहीं कीजिए तो क्या होगा. सिर्फ लालू जी नहीं देश में दर्जनों लीडर हैं जिसके यहां ईडी का छापा पड़ रहा है" - पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

रामविलास पासवान के अपमान का लगाया आरोप: सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने रामविलास पासवान को अपमानित करने का आरोप चिराग पासवान पर लगाया. उन्होंने कहा की तीन जगहों पर रामविलास पासवान की प्रतिमा आनन फानन में लगा दिया गया. लेकिन कहीं शेड नहीं है, तो कहीं प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा की हाजीपुर में लगे प्रतिमा के ऊपर शेड लगवाने में जितना पैसा लगेगा वह अपने वेतन से देंगे और प्रतिमा पर शेड लगवाया जाएगा.

'तब भैया की पहली पत्नी को सर्वेंट क्वाटर में ठहराया': पशुपति कुमार पारस यहीं नहीं रुके, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब रामविलास पासवान का शव पटना आया था तो उनकी पहली पत्नी और दोनों पुत्रियों को छूने भी नहीं दिया गया था. चिराग से पूछिए उस दिन उसकी बहन और मां नहीं थी. उन लोगों को सर्वेंट क्वाटर में रखता था. वहीं उन्होंने एक अन्य सवाल के जबाब में कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और देश का कानून बड़े से बड़े और छोटे से छोटे के लिए एक ही है. जब आप कानून का पालन नहीं कीजिए तो क्या होगा. सिर्फ लालू जी नहीं देश में दर्जनों लीडर हैं जिसके यहां ईडी का छापा पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.