वैशाली : बिहार के वैशाली स्थित हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने डेहरी से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक फतेह बहादुर सिंह के मां दुर्गा पर की दिये गए आपत्तिजनक बयान की निंदा की. इस दौरान विपक्षियों पर जोरदार हमला करने वाले पशुपति पारस थोड़े नरम दिखे. बता दें कि आरजेडी विधायक फतेह बहादुर ने हिंदुओं की आस्था पर चोट करते हुए देवी दुर्गा को काल्पनिक कहा था और पूजा पाठ को फिजूल खर्ची बताया था.
आरजेडी विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि "देखिए खास करके इस तरह का जो बयान है, वह देश के लिए और उनके लिए भी अच्छी बात नहीं है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है." इससे पहले वह हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे के जोनल ऑफिस पहुंचे. वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहां रोजगार मेला में उन्होंने अभ्यर्थियों को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया.
बदले अंदाज में दिखे पशुपति कुमार पारस : भले ही पशुपति कुमार पारस ने फतेह बहादुर के बयान की निंदा की हो, लेकिन इस बार पशुपति कुमार पारस का विपक्षियों पर हमला करने का अंदाज थोड़ा बदला हुआ था. अक्सर पशुपति कुमार पारस मौका मिलते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला करते थे. इस बार पशुपति कुमार पारस विरोधियों पर हमला के मामले में थोड़े नरम दिखे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि "यहां रोजगार मेला है. मुझे लगा रोजगार से संबंधित सवाल होगा".
चर्चाओं का बाजार गर्म : वहीं दूसरी ओर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि चिराग पासवान के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद से पशुपति कुमार पारस की नीतीश कुमार से नजदीकी आप बढ़ गई है. अब नजदीकी कितनी बढ़ी है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन फिलहाल इतना जरूर कहा जा सकता है कि पशुपति कुमार पारस विरोधियों पर हमला करने के मामले में थोड़े नरम रुख अपनाते दिख रहे हैं.