वैशाली : बिहार का महापर्व छठ की तैयारी में पूरा बिहार लगा हुआ है. छठ महापर्व में शामिल होने के लिए दूर दराज से लोग अपने घर पहुंच रहे हैं. जिसमें सबसे ज्यादा यात्री ट्रेन के माध्यम से अपने घर आ रहे हैं. इसको देखते हुए आरपीएफ की ओर से इनदिनों लगातार सघन जांच की जा रही है. इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिससे आरपीएफ की कुछ देर के लिए नींद उड़ गई.
लावारिस बैग से मची अफरा-तफरी : दरअसल मामला वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन का है. जहां वेटिंग एरिया में दो बोरी और एक पिट्ठू बैग रखा हुआ था. आरपीएफ को सूचना मिली कि यह लावारिस है, सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार, एसआई नरसिंह यादव और एएसआई राजेंद्र कुमार सहित अन्य रेल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. लावारिस सामान के आसपास बैठे लोगों से पूछताछ किया तो पता चला एक व्यक्ति यहां बैठा था जो बिना किसी को कुछ बताए हुए कहीं चला गया है. मेटल डिटेक्टर से जब जांच किया गया तो पिट्ठू बैग से पी पी की आवाज आने लगी.
मेटल डिटेक्टर से आई अलर्ट रहने की आवाज : आवाज आते ही कुछ संदिग्ध सामान होने के अंदेशा से दहशत फैल गई. आरपीएफ स्टाफ भी थोड़ी देर के लिए हैरान हो गया. हालांकि जब बैग को खोला गया तो उसमें से माचिस की डिब्बी बरामद हुई. इसके बाद आरपीएफ ने राहत की सांस ली. हालांकि कुछ देर बाद ही जिस व्यक्ति का सामान था वह वापस आ गया और उसने बताया वह वॉशरूम गया था.
आरपीएफ ने किया यात्रियों को अलर्ट : आरपीएफ इंस्पेक्टर ने उसे मौके पर ही बताया कि किसी यात्री को बता कर जाना चाहिए था. इस विषय में आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि अभी हम लोग छठ पूजा और दीपावली के मद्देनजर स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सघन जांच अभियान चला रहे हैं. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.
''एक यात्री वॉशरूम चले गए थे, अपने बगल वाले यात्रियों को बता कर नहीं गए थे. थोड़ी देर के लिए हम जरूर परेशान हो गए थे. लेकिन फिर वह आ गए. टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं. हाजीपुर स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म है, पांचों प्लेटफार्म पर हमारे स्टाफ तैनात हैं. ट्रेन के अंदर प्लेटफार्म पर सभी जगह पर चेकिंग किया जा रहा है. अभी तो फेस्टिवल है इसके अलावा भी हम लोगों का पूरा सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहते हैं. ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत पैसेंजर के साथ को ना हो. यात्रियों से अपील है कि वो भी सजग रहें.''- साकेत कुमार, इंस्पेक्टर, आरपीएफ
"दो बोरी थी और एक बैग था यहां वह किसी को नहीं बताए थे. टिकट लाने गए थे मुझे डर नहीं लगा मुझे लगा के कुछ ताला या कुछ मेटल का होगा" - अंजली कुमारी, रेलयात्री
ये भी पढ़ें-