वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग (Accident In Vaishali) पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो स्कूली बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र में यह हादसा तब हुआ जब छात्राएं स्कूल से पढ़कर वापस लौट रही थी.
इसे भी पढ़ें- कटिहार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, महिला की दर्दनाक मौत, ड्राइवर घायल
घायल बच्ची सदर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी निवासी अखिलेश पासवान की 7 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी और राजबल्लभ पासवान की 6 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी है. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे स्कूल से सड़क किनारे चलते हुए अपने घर लौट रहे थे, तभी ट्रक के ओवरटेक करने के दौरान ये चपेट में आ गए.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों बच्चियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, ग्रामीणों ने ट्रक को रोककर वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया. सदर थाना अध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत और मंत्री बबलू सिंह के 6 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, देखें वीडियो
वहीं, ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घायलों के परिजनों के द्वारा इस बाबत अभी तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिल जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क मार्ग के इस हिस्से को दुर्घटना के लिहाज से बेहद खतरनाक माना जाता है.