वैशाली: बिहार के वैशाली में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत (Two friends died in road accident at Vaishali) हो गई है. नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी दो युवक पटना से निकलकर अपने दोस्त की शादी में शामिल हुए और वहां से लौटते वक्त ट्रक की चपेट में आ गये. जिसके बाद दोनों युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में एक महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार डंपर ने कुचला
बारात से लौटते समय दो युवकों की मौत: दरअसल यह मामला वैशाली के भगवानपुर का है. जहां एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि दोनों लोग पटना से अपनी पल्सर बाइक से निकलकर सीतामढ़ी अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गये थे. शादी समारोह समाप्त होने के बाद ये दोनों अपनी बाइक से रात में ही वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 के चकाकु के पास ट्रक से टक्कर हो गई. जिससे इन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जाता है कि ये दोनों दोस्त एक साथ निजी कंपनी फ्लिपकार्ट में काम करते थे. उन दोनों युवकों की मौत के बाद परिजनों ने बताया कि राहुल और आलोक को बारात कार से जाने के लिए बोला गया था. लेकिन दोनों बारात में शामिल होकर जल्दी पटना वापस लौटने की बात कहकर निकले थे. यहीं कारण था कि मना करने के बावजूद वे दोनों बाइक से चले गए थे. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है और साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- गया में अज्ञात महिला की सड़क हादसे में मौत से भड़के लोगों ने ट्रक फूंका, अब डेड बॉडी ढूंढ रही पुलिस